कृषक सम्मेलन में फसल बीमा की राशि का किया गया वितरण
TOC NEWS // सागर | 08-दिसम्बर-2017
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण मंत्री श्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में गढ़ाकोटा कृषि मंडी प्रागणं में आयोजित कृषक सम्मेलन में किसानों को मंत्री श्री भार्गव द्वारा फसल बीमा राशि का वितरण किया गया। मंत्री श्री भार्गन ने सम्मेलन में किसान भाइयों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनओं की जानकारी दी, मुख्य रूप से आपने किसानों को प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, सूखा राहत राशि वितरण सम्बन्धी एवं भावांतर भुगतान योजना की जानकारी दी।
मंत्री श्री भार्गव ने किसान भाईयों से रबी फसल का बीमा समय से कराने की बात कही साथ ही सभी किसान भाईयों को भरोसा दियाला कि सभी को फसल बीमा की उचित राशि प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि सूखे की मार झेल रहे सागर जिलों को भारत सरकार द्वारा सूखा राहत राशि जल्द ही प्राप्त होगी।
उन्होंने किसान भाईयों से शासन की भवांतर योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने को कहा। उन्होंने ने बताया कि मध्यप्रदेश अकेला ऐसा राज्य है जहां अन्नदाता के लिए ऐसी योजना लाई गई है। मध्य प्रदेश शासन कृषि को लाभ का धंधा बनाने की ओर अग्रणी कार्य कर रहा है। सम्मेलन में अन्य अधिकारियों ने किसानों से जुड़ी उनके विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओ से अवगत करवाया एवं किसानों से शासन की योजाओं का लाभ लेने की अपील की।
सम्मेलन में एस डी एम श्री एल के खरे, उप संचालक मंडी श्री चक्रवर्ती, सहकारी बैंक के सीईओ सहित अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में किसान मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment