TOC NEWS
पथरी एक ऐसा बिमारी है जो रोगी को बेहद असहनीय दर्द देता है| पथरी के रोगी को कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है| आजकल के प्रदूषित वातावरण और गलत खाना-पान के कारण मनुष्य के शरीर में कई बीमारियों ने जन्म ले लिया है|
पथरी बनने का मुख्य कारण होता है यूरिक एसिड, फोस्फोरस, कैल्शियम और ओक्जेलिक एसिड के मिलने से होता है| यह किसी भी इंसान को हो सकता है| पथरी दो प्रकार के होते है एक बड़ा और एक छोटा| छोटा वाला पथरी बाहर निकल जाता है लेकिन बड़ा वाला नहीं निकल पाता जिस कारण से रोगी को बहुत दर्द सहना पड़ता है| आज हम आपको पथरी को तुरंत गला कर बाहर निकालने के कुछ घरेलु उपाय बताने जा रहे है|
- पथरी के रोगी को नारियल का पानी हर दिन पीना चाहिए| इसे हर दिन पीने से पथरी के रोगी को बहुत फायदा होता है|
- जीरा और चीनी को एक सामान मात्रा में लेकर अच्छे से पीस कर दिन में तीन बार एक-एक चम्मच पानी के साथ लेने से पथरी गल कर बाहर निकल जाता है|
- पथरी को निकालने के लिए सबसे कारगर उपाय है| आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बना ले और हर दिन मुली के साथ खाने से पथरी बाहर निकल आती है|
- पपीता खाने के कई फायदे होते है यह हम सभी जानते है लेकिन पपीते के पेड़ से भी हमें फायदा होता है यह बहुत कम लोग ही जानते है| 6 ग्राम पपीते के जड़ को अच्छे से पिस ले और एक कप पानी में घोल कर छान ले और इसका सेवन करे| पथरी जल्द ही बाहर निकल आएगी|
नोट: अगर पथरी गलाकर बाहर निकालने का और उपाय चाहिए तो निचे दिए फॉलो बटन को दबा कर हमें कमेन्ट में जरुर बताये|
दोस्तों उम्मदी है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा ऐसे ही पोस्ट रोजाना पढने के लिए लाइक, फॉलो और शेयर बटन को दबाना ना भूले|
No comments:
Post a Comment