नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड वीआइपी हेलिकॉप्टर मामले में भारत को इटली की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। इतालवी कोर्ट ने फिनमेकैनिका के पूर्व सीईओ ग्यूसेप ओर्सी और अगस्ता-वेस्टलैंड के पूर्व सीईओ ब्रुनो स्पीगनोलिनी को सभी आरोपों से बरी कर दिया है।
ओर्सी और ब्रुनो को भारत के साथ वीआईपी हेलिकॉप्टर ऐडवर्ड्स-101 सौदे में कथित रिश्वतखोरी के सभी आरोपों से बरी कर दिया है। इस घोटाले ने मनमोहन सिंह की यूपीए-2 सरकार को कई आरोपों के कटघरे में खड़ा कर दिया था।बताया जा रहा है कि इटली की मिलान कोर्ट ने इस मामले के दोनों आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी किया गया है। बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सीबीआइ ने पूर्व भारतीय वायुसेना के चीफ एसपी त्यागी समेत 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। अगस्ता वेस्टलैंड की पैरेंट कंपनी इटली की फिनमेकानिका है। इस कंपनी ने 3600 करोड़ रुपये में 12 हेलिकॉप्टर का सौदा हासिल किया गया था।
2010 में हुए इस सौदे में इटली की जांच एजेंसी ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए, वहां की अदालत में मुकदमा दायर किया था, लेकिन अब इस मामले में वहां मुख्य आरोपी बरी हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment