toc news
नई दिल्ली। दुनिया में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली भारतीय कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान टू-व्हीलर की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष 2017-18 में 75 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर की बिक्री की है, यानि हर एक मिनट में कंपनी 14 से ज्यादा गाड़ियों की सेल कर रही है जिसे सेकेंड में बदलें तो हर 4 सेकेंट में 1 गाड़ी बिक रही है।
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प वैश्विक स्तर पर यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली कंपनी है। कंपनी ने 2016-17 में कुल 66.6 लाख मोटरसाइकिलें और स्कूटर बेचे थे। अधिकारी ने कहा कि वित्त वर्ष समाप्त होने से तीन दिन पहले 28 मार्च को एक विश्व रिकॉर्ड बना। कंपनी ने 75 लाखदुपहिये के बिक्री आंकड़े को पारकर लिया। अधिकारी ने कहा कि कंपनी 2020 तक एक करोड़ इकाइयों की सालाना बिक्री के लक्ष्य को पाने की ओर अग्रसर है।
अधिकारी ने कहा कि इस लक्ष्य को पाने के लिए कंपनी अगले वित्त वर्ष में कई नए वाहन उतारेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2018-19 में प्रीमियम और स्कूटर श्रेणी में चार मॉडल यानि एक्ट्रीम 200 आर और एक्सप्लस मोटरसाइकिल तथा ड्यूट 125 और मैस्ट्रो एज 125 स्कूटर उतारने की है। कंपनी ने हाल में तीन नई बाइक पैशन पीआरओ, पैशन एक्सप्रो और सुपर स्प्लेंडर उतारी हैं।
No comments:
Post a Comment