पाकिस्तान में बैन हुई करीना की फिल्म 'वीरे दि वेडिंग', जानिए |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
सलमान खान की रेस-3 की तरह करीना कपूर की फिल्म 'वीरे दि वेडिंग' भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। करीना की फिल्म को अडल्ट कंटेंट के चलते पाकिस्तान में बैन किया गया है।
आपको बता दें कि इस फिल्म में स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और सोनम कपूर लीड रोल में हैं. सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स के चेयरमैन ने बताया कि फिल्म को वल्गर डायलॉग्स और अश्लील सीन्स की वजह से इसे पाकिस्तान में बैन किया गया है । इसके आगे उन्होंने कहा, सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने आपसी सलाह से फिल्म को पाकिस्तान में ना रिलीज होने देने का फैसला लिया है. क्योंकि यह फिल्म सेंसरशिप कोड 1980 का उल्लंघन करती है.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में फिल्म की स्क्रीनिंग मंगलवार (29 जून) को रखी गई थी. प्रिव्यू देखने के बाद इस पर रोक लगाने का फैसला लिया गया। इस फिल्म के बारे में सोनम कपूर ने बताया है कि सेट पर सभी लड़कियां थीं तो फुल मस्ती होती थी और काम भी अच्छे तरीके से होता था। लगता ही नहीं था कि कैसे टाइम निकल रहा है।
वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म के बारे में स्वरा ने बताया कि शूटिंग के वक्त ऐसा लगता था मानो हमें मस्ती करने के लिए पैसा दिया जा रहा है। अगर आप अब तक फिल्म की कहानी से अनजान हैं तो जान लें कि ये 4 सहेलियों की कहानी है. शादी, रिश्ते और आपसी बॉन्डिंग को लेकर बुनी गई ये कहानी जल्द पर्दे पर आने वाली है।
..................................................................................................................
इस लिंक पर भी क्लिक कर धमाकेदार खबरें पढ़ें। ...
इसे भी पढ़ें :- एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या करने वाले आरोपी की दया याचिका राष्ट्रपति ने की खारीज
No comments:
Post a Comment