TOC NEWS @ www.tocnews.org
कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक 'चंद्रकांता' में दिखाए जा रही जादुई ताकतें, तिल्सिम की माया, रोमांच और ड्रामे के ताने बाने में बुनी चंद्रकांता की प्रेम कहानी को दर्शक खूब पसंद करते है। 90 के दशक में पहली पर दूरदर्शन पर प्रसारिक चंद्रकांता की कहानी और उसकी प्रस्तुति उस समय के अनुसार काफी भव्य और विशाल थी। इस सीरियल के नए रूप को भी दर्शको का खूब प्यार मिल रहा है। खास कर चंद्रकांता का रोल निभा रही अभिनेत्री मधुरिमा तुली को दर्शक खूब पसंद करते है। आइये जाने मधुरिमा के बारे में और देखे उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें।
Third party image reference
Third party image reference
मधुरिमा तुली ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरूवात 2008 में फ़िल्म 'बचाना ऐ हसीनो' से की थी जिसमे रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में थे। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मो में काम किया परंतु उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई। 2015 में आई फ़िल्म 'बेबी' में उन्हें अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिला और तभी से मधुरिमा लोगो की नजर में आने लगी।
Third party image reference
Third party image reference
इससे पहले मधुरिमा एक प्रसिद्ध मॉडल रह चुकी है। उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की है। महिंद्रा की एक कार के लिए किया गया उनका ऐड काफी प्रसिद्द हुआ था। इसके अलावा उनका एयरटेल का एक विज्ञापन भी खूब पसंद किया गया था।
Third party image reference
Third party image reference
फिल्मो और मॉडलिंग के अलावा मधुरिमा छोटे परदे पर भी काफी प्रसिद्ध है। उन्होंने टीवी सीरियल 'रंग बदलती ओढनी' में ख़ुशी नाम की एक सुपर मॉडल का किरदार निभाया था। उन्होंने 2009 में ऐतिहासिक धारावाहिक 'झांसी की रानी' में भी अहम् किरदार निभाया था। 'फियर फैक्टर' और 'परिचय' में भी उन्होंने अपने अभिनय का दम दिखाया था।
Third party image reference
Third party image reference
टीवी पर उन्हें असली पहचान 'कुमकुम भाग्य' सीरियल से मिली जिसमे उन्होंने तनुश्री नामक किरदार निभाया था। इसके अलावा वह अनिल कपूर के टीवी शो '24 भाग -2' में भी अहम् भूमिका में नजर आई थी। आजकल मधुरिमा कलर्स चैनल के भव्य सीरियल 'चंद्रकांता' में प्रमुख भूमिका निभाते हुए नजर आ रही है। चंद्रकांता में राजकुमारी के उनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है।
No comments:
Post a Comment