अनुष्का शर्मा ने लगाई थी जिस शख्स की क्लास, उसने ऐसे दिया मिसेज कोहली को करारा जवाब |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक शख्स को रोड़ पर कचरा न फेंकने की सलाह देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अनुष्का एक शख्स को फटकार लगाती नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सड़क पर कथित रूप से कूड़ा फेंकने के लिए एक शख्स को आड़े हाथों लिया और उनके पति एवं भारतीय टीम के क्रिकेटर विराट कोहली ने इस वाकये को रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कुल 17 सेकेंड के इस वीडियो में अनुष्का को सड़क पर कूड़ा फेंक रहे एक शख्स को लताड़ लगाते हुए देखा जा सकता है जो एक सेडान में सवार है। वीडियो में वह व्यक्ति नहीं दिख रहा।
लक्जरी कार में बैठे एक लड़के ने जब कार के अंदर से प्लास्टिक की बोतल बाहर फेंकी तो अनुष्का इस पर तिलमिला उठीं। इसके बाद अनुष्का ने अपनी कार का शीशा नीचे किया और उस लड़के को नजदक आने को कहा। फिर अनुष्का ने उसे फटकारते हुए कहा, आप सड़क पर कचरा क्यों फेंक रहे हैं? आप सड़क पर प्लास्टिक क्यों फेंक रहे हैं? आगे से ध्यान रखना, तुम सड़क पर ऐसे प्लास्टिक की बोतल नहीं फेंक सकते।
कप्तान विराट कोहली ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, 'इन लोगों को सड़क पर कचरा फेंकते हुए देखा तो ठीक तरह से समझाया क्या ऐसे लोग हमारे देश को साफ रख सकते हैं ये महंगी गाड़ियों में सफर करते हैं लेकिन इनका दिमाग खराब है, अगर आप भी कुछ ऐसा करते हुए किसी को देखते हैं तो उन्हें रोककर जागरुकता फैलाएं।
जबकि, अनुष्का ने जिसे लताड़ लगायी वह अरहान सिंह है। जबकि इस नाम के इस शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुष्का के उस विडियो का स्क्रीनशॉट के साथ शेयर करते हुए लिखा, 'इस पोस्ट के जरिए मैं कोई फायदा नहीं उठाना चाहता। मेरी लापरवाही के कारण जो हुआ, वह डरावना है।
मैंने लापरवाही से छोटा सा प्लास्टिक का टुकड़ा कार से बाहर फेंद दिया था। तभी पास से गुजरती हुई हमारी खूबसूरत अनुष्का शर्मा ने अपनी खिड़की का शीशा उतारकर मुझ पर सड़क के किनारे खड़े पागल आदमी की तरह चिल्लाना शुरू कर दिया। मैंने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी। अनुष्का शर्मा कोहली अगर आपके बात कहना का लहजा थोड़ा सभ्य होता तो आप कोई छोटी स्टार नहीं हो जातीं। आदमी के अंदर साफ-सफाई के साथ-साथ थोड़ी सभ्यता भी होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment