TOC NEWS @ www.tocnews.org
आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का का फिटनेस टेस्ट(यो-यो टेस्ट) कराया गया है. इस टेस्ट में धाकड़ बल्लेबाज अम्बाती रायडू फेल हो गए. वहीं रोहित शर्मा का 15 जून को फिटनेस टेस्ट होना था. मगर वह रशिया फीफा वर्ल्ड कप में चले गए. जिस कारण रोहित का टेस्ट 15 जून को नही हो पाया. रोहित ने इस टेस्ट के लिए दो दिन का समय माँगा था. इसके बाद रोहित का यो-यो टेस्ट दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया था.
हालांकि अभी तक रोहित का यो-यो टेस्ट नही हो पाया है. अम्बाती रायडू के अलावा संजू सैमसन और मोहम्मद शमी इस टेस्ट को पास करने में सफल नहीं हुए हैं. अगर रोहित शर्मा इस यो-यो टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.
रोहित शर्मा के फेल होने पर इस खिलाड़ी को दिया जा सकता मौका
भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 3 जुलाई से शुरु होगा. इस दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज के साथ होगी. तीन मैचों की टी-20 सीरीज इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जबकि 5 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जाएगी.
हालांकि इससे पहले टीम इंडिया को आयरलैंड दौरे पर भी जाना जहां उसे दो टी-20 मैच खेलने हैं. यह दो मैच 27 कौर 29 जून को खेले जाएंगे. इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भारत के लिए टेस्ट सीरीज होगी. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इससे पहले 2014 का इंग्लैंड दौरा अच्छा नही रहा था.
No comments:
Post a Comment