सिवनी मालवा । पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मागॅदशॅन मे एव एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व मे सिवनी मालवा पुलिस ने डोडा चूरा परिवहन करने के आरोप मे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । ततसबंध मे एसडीओपी एसएल सोनिया एवं थाना प्रभारी अजय तिवारी के कुशल नेतृत्व मे थाना सिवनी मालवा पुलिस टीम उनि विजेंद्र सिंह सोलंकी ,परि उनि शरद बर्डे ,सहायक उपनिरक्षक खातरकर , पटने , हमराह दिलीप जाट284 , दुर्गा क्रमांक 282 सिवनी मालवा से झकलाय कि ओर अवेध मादक पदार्थ अफीम पोस्ता/ डोडा चुरा परिवहन करते दो आरोपियों को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की ।
उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह सोलंकी को जरिये अपने विश्वशनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की मोटर साइकल क्रमांक एमपी05एमएल2708 से दो व्यक्ति अवेध मादक पदार्थ डोडा चुरा अफीम पोस्ता परिवहन करते हुए सिवनी मालवा से झकलाय रोड पर सुबह तड़के निकलेंगे । सूचना पर विश्वास करते हुए थाना प्रभारी ने टीम को मार्गदर्शित करते हुए रवाना किया जिसके तहत रात 3 बजे से सुबह करीब 4 बजे सिवनी मालवा रोड से झकलाय रोड पर आने वाली मोटर सायकलों पर निगाह रखी कुछ समय पश्चात मुकबीर के द्वारा बताये गए हुलिये के व्यक्ति मोटर साइकल एमपी05 एमएल 2708 हीरो होंडा स्प्लेंडर काले रंग पर आते दिखे संदेही अनिरुद्ध रघुवंशी गाड़ी चला रहा था
जिन्हे रोका वैधानिक प्रावधानों के बाद तलाशी लेने पर एवं संदेही रामभरोस जाट के दाहिने हाथ मे एक नीले रंग का राजश्री पान मसाले का झोला जिसमे कुछ पदार्थ रखा है जिसे संदेही द्वारा पूछने पर अफीम पोस्ता / डोडा चुरा होना बताया संदेही रामभरोस जाट के दाहिने हाथ से मिले नीले रंग का राजश्री पान मसाले झोले कि चेन खोल कर देखने पर झोले के अंदर हल्के भूरे रंग का वानस्पतिक पदार्थ डोडा चुरा बरामद हुआ मोके पर की गयी वैधानिक कार्यवाही करते मादक पदार्थ तौला गया जो 4 किलो 300 ग्राम होना पाया गया मादक पदार्थ अफीम पोस्ता/ डोडा चुरा पाया गया
जिसे एवं मोटरसाइकल को विधिवत जप्त कियागया एवं आरोपियों के कब्जे से प्राप्त समस्त सामग्री को जप्त किया गया आरोपियों का कत्य अपराध धारा 8/15 NDPS एक्ट का पाया जाने से मौके पर विधिवत आरोपी रामभरोस जाट पिता रामगोपाल जाट उम्र 62 वर्ष निवासी देवल मोहल्ला सिवनी मालवा 08.20 बजे , अनिरुद्ध रघुवंशी पिता छगन लाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम झकलाय थाना सिवनी मालवा को 08.30 बजे विधिबत समक्ष साक्षियों के गिरफ्तार किया गया जिनसे अपराध के बारे मे पूछताछ के लिए आजा दिनांक को माननीय जेएमएफ़सी न्यायालय के समक्ष 2 दिन की पुलिस रिमांड लेने हेतु पेश किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment