मेरठ। मतदाताओं को लुभाने के लिए आरएलडी नए पैतरें आजमा रही है। मेरठ में अजित सिंह की जनसभा में नेताजी के पहुंचने तक भीड़ को रोके रखने के लिए कार्यकर्ताओं ने लड़कियों को डांस करवाने से भी गुरेज नहीं किया।
मेरठ के मोहिद्दीनपुर में आरएलडी-कांग्रेस के प्रत्याशी मंजूर सैफी की
रैली, जिसमें शिरकत करने केंद्रीय मंत्री अजित सिंह भी आने वाले थे लेकिन
जब तय वक्त 12 बजे तक वह नहीं आए तो लोग जाने लगे।ऐसे में भीड़ को रोके रखने के लिए यहां घंटो तक फूहड़ डांस होता रहा।
कभी कोई नाबालिग लड़की स्टेज पर डांस करती तो कभी कोई और लड़की भोडा डांस
करने लगती। डांस करने वाली लड़कियों में एक नाबालिग लड़की भी शामिल थी। भीड़ ने डांस करने वाली लड़कियों को पैसे भी दिए।
कई महिलाएं भी इस रैली में शामिल होने के लिए आई थी लेकिन ऐसा डांस देखकर उन्होंने यहां से चले जाना ही मुनासिब समझा।
एक ज़माना वह भी था, जब मरहूम चौधरी चरण सिंह और उनके बेटे अजीत सिंह
को सुनने के लिए लोग तपती धूप में भी घंटो बैठे रहते थे लेकिन लगता है अब
कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद छोटे चौधरी का जादू लोगो पर असर नहीं दिखा
पा रहा है। लिहाजा ऐसे फूहड़ डांस का सहारा लिया जा रहा है।
अजीत सिंह की रैली में भीड़ को रोकने के लिए इस फूहड़ डांस का सहारा लेना पड़ रहा है, आखिर ये चुनावी नैया कैसे पार लगा सकता है, ये तस्वीरें जब कैमरे में कैद
हुई तो यहां के आयोजन करने वाले बचते नजर आए, उधर मौके पर ड्यूटी
मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे लेकिन सबकुछ देखते हुए भी वो इसे अनदेखा करते नजर
आए
इन
हालातों को देखकर तो ऐसा लगता है कि आखिर राजनीति किस मुकाम पर आ गई है।
राजनेताओं का अपना वजूद भी नजर नहीं आता है और जिन दिग्गज नेताओं के ऊपर
पार्टी की पूरी जिम्मेदारी है अगर उन्हें भी फूहड़ डांस का सहारा भीड़ रोकने के लिए लेना पड़ रहा है तो फिर जो उनकी छतरी के नीचे खड़े हैं उनका क्या होगा।
No comments:
Post a Comment