क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 7509261794
toc news internet channal
कटनी . इन दिनों हमारा पूरा शहर अतिक्रमण की चपेट की आग में जल रहा है। नगर निगम के में ऐसे कई अतिक्रमण दस्ते बनाये गए हैं, परन्तु अतिक्रमण दस्ता शहर का अतिक्रमण हटाने में सक्षम नहीं हैं या फिर यह कह सकते हैं कि नगर निगम अतिक्रमण दस्ते में जो भी कर्मचारी शामिल हैं दिन में निकलते जरूर हैं अतिक्रमण हटाने के लिए किन्तु अतिक्रमण तो नीं हटाये जाते लेकिन कुछ दक्षिणा लेकर वापस आ जाते हैं। जब आप शाम को शहर कि जिस गली से निकलेंगे तो अतिक्रमण कि वजह से जाम लग जाता है और शहर की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
शहर के लोग नगर निगम को कोसते नजर आते हैं
शहर में बढ़ती अराजकता अतिक्रमण के लिए शहर की जनता हमेशा परेशान नजर आता है। क्योंकि शहर में चारो तरफ सिर्फ अतिक्रमण ही अतिक्रमण नजर आता है। शहर की जनता जब किसी काम से या घूमने के उदेेश्य से निकलती है तो शहर की परेशान जनता हमेशा नगर निगम को कोसता नजर आता है। क्योंकि जब भी अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाई जाती है तो तब नगर निगम चुपचाप सुनता रहता है। क्योंकि नगर निगम अपने आप को हमेशा सही साबित करने में लगे रहते हैं।
लोग अतिक्रमण करने में उतारू
माई नदी के पास संतोष गुप्ता जिनका मकान एच.डी.मेमोरियल. स्कूल के पहले स्थित है। मकान पूर्व कि स्थिती पर बना था तब तक ठीक था। परन्तु आज संतोष गुप्ता अतिक्रमण करके मकान का हिस्सा आगे बढ़ाते हुए नगर निगम के नियमों का उलंघन करते हुए अतिक्रमण में मकान तैयार कर डाला और जब आस-पास के लोगों ने गुप्त रूप से नगर निगम में शिकायत भी की मगर नगर निगम अतिक्रमण अमला ने ध्यान नहीं दिया और ध्यान भी क्यों दे। जब मकान पूरी तरह से तैयार हो जायेगा तो उसके बाद नगर निगम के अधिकारी पहुँचेगें और दक्षिणा लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया जायेगा और अतिक्रमण जैसा का तैसा बना रहेगा। अगर नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता कुम्भकरण की नींद नहीं सोये तो अतिक्रमण फैलने से रोका जा सकता है।
No comments:
Post a Comment