ब्यूरो प्रमुख // संतोष प्रजापति (बैतूल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-: 88716 46470
बैतूल जिले की ग्राम पंचायत जावरा में सरपंच श्रीमति सयाबाई की दबंगाई इन दिनों ग्राम पंचायत जावरा में अच्छी खासी देखी जा रही है। सरपंच सया बाई तो सया बाई ही है। मगर उनके पति गुलाबराव धोटे कुछ ज्यादा ही दबंग व्यक्ति है। ये हाल तो कुछ ऐसा है कि बड़े मिया तो बड़े मिंया छोटे मिंया सुभान अल्ला सरपंच सया बाई की मनमानी के चलते ग्रामवासी बहुत त्रस्त है। सरपंच सया बाई ने जन कनेक्शन उम्मीदवारों से अच्छी खासी राशि वसुल ली । सया बाई ने आहरण कर अपना घर भर रहें हैं।
अपने आप को गरीब दिखाने वाले सरपंच दिखावा कर अपने आप को गरीब बताते हैं। किंतु बात कुछ और है। सया बाई क पति गुलाब राव इन्होने अपनी पत्नी सरपंच सया बाई को बिना ताए खुद ही सरपंच की साईन कर लोगो से पैसा ऐठने का धंधा बना लिया है। ऐसे सरंपच की मनमानी को दबंगाई ही कहेगे। नल जल योजना की राशि तथा विद्युत देयक का भुगतान समय पर नहीं किया जाता है जिससे विद्युत देयक का चार्ज बड़ते जाता है और सरपंच सचिव स्वंय देयक वसूल कर वार्ड मेम्बरों से वसूली भी की जाती है। ग्राम में दो बोर है और दोनो ही काफी पानी रहने के पश्चात भी ग्राम वासियों को अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। ग्राम में ऐसी कई योजनाए सरकार हमें देती है पर ऐसे भ्रष्ट्र सरपंच सचिव के चलते हमें ऐसी कई योजनाओं का लाभ से हम गरीब जनता वंचित रहती है। और ये ऐशोआराम से अपना घर भरतें हैं।
हम लोगों से ही वसुली करके ये ग्राम वासियों का गलाकाट कर हम लोगों को भी वंचित रहना पढ़ता है। मगर क्या करें ऐसे में हमारे देश का क्या हाल होगा जब तक ऐसे भ्रष्ट सरपंच सचिव जहंा है वहां कि तो नय्या डुबी सी है। सरंपच सचिव द्वारा की जा रही अनियमितता की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए 1 जनवरी 2012 को ग्राम की जनता जगन धोटे,भगवंतराव कवडक़र, शंकर देशमुख, घनश्याम, मीनाक्षी भारती, संगीता मालवीय, शरद झाड़े, जय श्री झोड़, मंदा झाड़े पंच, बन्डु कवडक़र, कविता धोटे, विनोद ठाकरे, लड्डु दवड़े जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल आदि सौकड़ों जनता ने अपना आवेदन बैतूल कलेक्टर बी चंद्रशेखर को सरपंच सचिव के काले कारनामों से अवगत कराया तथा आवेदन देकर ग्राम जावरा में हो रहे भ्रष्टाचारी काले कारनामों की जंाच कर दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्यवाही की जाएं जिससे ग्राम पंचायत जावरा में देने वाली सरकार गारंटी रोजगार योजनाओं का लाभ ग्राम की जनता को मिल सके और सरपंच सया बाई की फर्जी साइन कर गुलाराव धोटे सरपंच के पति के खिलाफ कार्यवाही की जाये और इनकी ग्राम में चल रही दबंगाई को खत्म कर जो लाभ सरकार इन ग्राम वासियों को दे रही है। उन्हें उस योजना का लाभ समय समय पर मिलते रहे।

No comments:
Post a Comment