तहसील प्रमुख// मनोज सोनी (बेगमगंज // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- : 98932 17906
बेगमगंज. नगर के नये बस पर निर्माणाधीन नगर का एक मात्र शुलभ काम्पलेक्स नगर पालिका परिषद और ठेकेदार की उदासीनता से डेड़ वर्ष से लटका हुआ है। शुलभ काम्पलेक्स का निर्माण कार्य पूर्ण नही होने से महिला यात्री खासी परेशान है, १५ लाख रूपए की लागत से बनने वाले शुलभ काम्पलेक्स का भूमि पूजन नपाध्यक्ष शिखर चंद जैन ने अपने पार्षदों के दल के साथ किया गया था और छह माह में कार्य पूर्ण कराने की बात की थी। लेकिन अध्यक्ष के छह माह अभि तक पूर्ण नही हुए है और निर्माण कार्य ठेकेदार ने रोक दिया है। नया बस स्टेण्ड चालू होने से बस स्टेण्ड पर यात्रियों का काफी आवागमन है शुलभ काम्पलेक्स नही बनने से महिला यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जबकि ठेकेदार का कहना है कि नगर पालिका परिषद द्वारा राशि उपलब्ध नही कराई जा रही है जिससे निर्माण कार्य रोक दिया गया है,जबकि नगर पालिका परिषद का कहना है कि ठेकेदार ने जितना निर्माण कार्य किया है, उतनी राशि ठेकेदार को दे दी गयी है। प्रभारी सीएमओ बृजेन्द्र रावत का कहना है कि शुलभ काम्पलेक्स का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने ठेकेदार को अल्टीमेट दिया गया है, शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कराया जायेगा।
No comments:
Post a Comment