क्राइम रिपोर्र्टर / / ओमप्रकाश परस्ते (डिण्डौरी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क:-98933 65031
डिण्डौरी. डिण्डौरी जिले में शराब के नेटवर्क गॉव से लेकर शहर तक जोरो पर चल रही है इनका इतना बडा नेटवर्क है कि मकड़ी के जाल की तरह, और एक तरफ आबकारी विभाग के अधिकारी मौन बैठे हुए है।
अगर कभी नींद से उठे भी तो राउण्ड पर निकले किसी गॉव में गरीव आदिवासी के यहॉ छापामारी करके गरीबों को परेशान करना होता है या किसी गरीब को फंसा दिया जाता है महुए की दारु पकडक़र और देशी ब अग्रेजी शराब तो उनके नाक के सामने बिकते है उनको कुछ नही करते वो भी चोरी चुपके बिना लाइशेंस के बेचते है उसमें भी मेनरोड़ के उपर तथा गांव में भी देशी व अग्रेजी शराब निडर हो कर धड़ल्ले से बेचा जा रहा हे यू कभी शिकायत होने पर भी जिले में कभी किसी एक जगह से आग्रेंजी व देशी शराब नाम मात्र के लिए पकड़े जाते है ये कौन है जो अंग्रेजी व देशी शराब बेचते है लगता हे शराब बेचने के लिए जिले के सारे गांवों में ठेका दिया गया है यहां बिकते है शराब डिण्डौरी के कुछ बार्डो में किराना दुकान मे तथा शाहपुर विक्रमपुर मे और जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में निडर होकर अवैध रुप से शराब बेचा जा रहा है इनको रोकने -टोकने वाला कोई नही है क्योकि माल का आदान-प्रदान होता रहता है
अगर कभी नींद से उठे भी तो राउण्ड पर निकले किसी गॉव में गरीव आदिवासी के यहॉ छापामारी करके गरीबों को परेशान करना होता है या किसी गरीब को फंसा दिया जाता है महुए की दारु पकडक़र और देशी ब अग्रेजी शराब तो उनके नाक के सामने बिकते है उनको कुछ नही करते वो भी चोरी चुपके बिना लाइशेंस के बेचते है उसमें भी मेनरोड़ के उपर तथा गांव में भी देशी व अग्रेजी शराब निडर हो कर धड़ल्ले से बेचा जा रहा हे यू कभी शिकायत होने पर भी जिले में कभी किसी एक जगह से आग्रेंजी व देशी शराब नाम मात्र के लिए पकड़े जाते है ये कौन है जो अंग्रेजी व देशी शराब बेचते है लगता हे शराब बेचने के लिए जिले के सारे गांवों में ठेका दिया गया है यहां बिकते है शराब डिण्डौरी के कुछ बार्डो में किराना दुकान मे तथा शाहपुर विक्रमपुर मे और जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में निडर होकर अवैध रुप से शराब बेचा जा रहा है इनको रोकने -टोकने वाला कोई नही है क्योकि माल का आदान-प्रदान होता रहता है
No comments:
Post a Comment