क्राइम रिपोर्र्टर / / ओमप्रकाश परस्ते (डिण्डौरी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क:-98933 65031
डिण्डौरी. बारह मासी सडक़ निर्माण में सडक़ बनाने का दाईत्व आर इ एस विभाग को सौपा गया है जिसमें इस विभाग ने अपना काम सुरु किया जिले भर में बारह मासी कार्य शुरु होते ही ये घटिया सडक़ बनाना व घटिया पुल निर्माण किया ऐसा ही देखने को मिला ग्राम बरछा में आर ई एस विभाग के द्वारा पुल निर्माण, सडक़ निर्माण का कार्य, पुल निर्माण तो अभी 6 माह हुए है । लेकिन पुलिया कई जगह से फट गया और उसमे दरारें आगईं । ऐसा ही मुडिया कला में सडक़ निर्माण कार्य जारी है जिसमें वहां पर भी पुलिया निर्माण किया गया है, इस सडक़ पर बने पुल भी एक तरफ से फट गया है यहॉ तो बताया जाता है कि कम मटेरियल लगाया गया है सीमेंट कम डाला गया और सीमेंट को चोरी से बेचा गया तथा कुछ लेवरो का पेमेंट नही हुआ तबब बची सीमेंट को लेवरो में बाटा गया। और पुलिया निर्माण में कम सीमेंट डाला गया जिससे पुलिया में दरारे आ गई और जमकर भ्रष्टाचारी हुई। सडक़ निर्माण कार्य में फर्जी हाजरी उपयंत्री श्री दिनेश मिश्रा के देख रेख में चल रहा है कार्य -बारह मासी सडक़ निर्माण कार्य में जव भुगतान का समय आया तव भुगतान पत्रक में ग्रामवासी तथा मजदूरो ने फर्जी हाजरी देखा जबकि पोष्ट आफिस में भुगतान किया गया जिस व्यक्ति ने काम नही किया था उसका हाजरी भरा गया है और उनका बकायदा पेमेंट भी लिया गया है।
No comments:
Post a Comment