क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
toc news internet channal
कटनी. पुलिस तो अपनी जोर आजमाईश सिर्फ गरीब एवं दीन लोगों पर ही करती है। इसलिए पुलिस जब किसी गरीब को जबरन परेशान करती है। तो गरीब का साथ देने वाला कोई नहीं होता है। इसी तरह दिनॉक 02/02/12 को बरही पुलिस ने ये कारनामा कर दिखाया।
जब बरही तहसील कटनी जिला ग्राम करौदी खुर्द निवासी नाबालिक रम्मू उर्फ रामाधार पिता कमल सिंह गौड़ उम्र 15 साल को उसी ग्राम के सुखलाल एव रणजीत काछी जो की दोनों पिता एवं पुत्र है। रम्मू पर चोरी का आरोप लगाते हुये। कमरे में बंद करके लात जूतों एव लटठ् से मारा तथा उसके बाद जब नहीं समझ में आया तो बरही पुलिस के मेजर राजू से मिलकर एवं रूपया खिलाकर नाबालिक को बिना रिपोर्ट दर्ज कराये बंद कर लिया गया एवं राजू ने उस गरीब नाबालिग बालक पर ऐसा कहर डाये की गरीब नाबालिग रम्मू गौड़ को लटठों से मारा गया एव सूत्रों सें प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के समय रम्मू को बिजली के कंरट तक लगाया गया। जिससें रम्मू गौड़ बेहोश तक हो गया था। जब पुलिस को लगा कि अब ज्यादा हो जायेगा तो 03/02/12 को शाम को छोड़ दिया गया। जब रम्मू गौड़ अपने पर घटी घटना के बारे में घर पर बताया तो माता-पिता भी भयभीत हो गये एव अपने दामाद को बुलाकर इसकी शिकायत थाना प्रभारी बरही को कि गई। चूकि शिकायत अपने विभाग के कर्मचारी के खिलाफ थी। इसलिए शिकायत भी नहीं लिखी गई। अनावेदक दे रहे है धमकी रामाधार उर्फ रम्मू के परिवार को अनावेदक रणजीत काछी एवं सुखलाल धमकी दे रहे है कि अभी मारे है तो बच गया। अब मारेगें तो मर जायेगा। घटना 02/02/12 की है।तथा बरही थाना में शिकायत करने के बाद भी अभी तक आरोपियों को न पकड़ा गया और न ही जॉच की गई। जब बरही थाना में शिकायत का कोई मतलब नहीं निकला तो कटनी अजाक थाने में शिकायत की गई। जिस कारण अजाक थाने से नाबालिक बालक का मुलाईजा कराया गया तथा जिला अस्पताल में भर्तो कराया गया।
एस.पी से लगाई न्याय की गुहार
नाबालिक को जब कहीं न्याय नहीं मिला तब आखिर में थक हार कर पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा से न्याय की गुहार लगाई गई। पुलिस इतनी निर्दयी एवं क्रूर हो गई है क्या जो आपराधियों के साथ भी ऐसा क्रू रतम व्यवहार नहीं किया जाता है। जो इस नाबालिक के साथ किया गया। इतना निर्मम कृत्य तो जल्लाद भी नहीं करते फिर पुलिस ने किया है। फिर किया तो क्या रामाधार गौड़ उर्फ रम्मू जो कि नाबालिक है इतना बड़ा चोर या अपराधी है जो इस तरह 3 डिग्री का इस्तेमाल एक नाबालिक के साथ किया गया।
पुलिस आरक्षक लाईन अटैच किया गया
एस.पी.को दिए गए ज्ञापन पर एस.पी मनोज षर्मा जी ने मामलें की निष्पक्ष जॉच करवाई जॉच में दोषी पाए गए प्रधान आरक्षक को तत्काल लाईन अटैच किया गया। इस प्रकार पीडि़त परिवार ने एस.पी कटनी का आभार व्यक्त किया।
इनका है कहना
ये लोग कमीने किस्म के व्यक्ति है इन लोगों का काम ही यहीं है। बाकी जानकारी राजू मेजर से ले लो क्योकि जॉच वहीं कर रहें है।
थाना प्रभारी,बरही
No comments:
Post a Comment