क्राइम रिपोर्टर// कुमुद वर्मा (देवतालाब \\ टाइम्स ऑफ क्राइम) क्राइम रिपोर्टर से संपर्क:- 9425465737
देवतालाब . देवतालाब और थाने के से चंद कदम की दूरी पर नेशनल हाइवे रोड के किनारे सतीश जयसवाल धड़ल्लें से गांजा बेचते है। पुलिस थाना करीब होने के बावजूद भी खुले आम पेड़ के नीचे बैठ कर बेचते देखे जा सकते है। इसके पूर्व में शिकायत अखबार के माध्यम से सूचित किया गया। परन्तु आज तक ऐसे असामाजिक तत्व फैलाने वालों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। बल्कि उनके हौंसले काफी बुलंद है। उनका कहना है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।
ऐसे भी अनोखे शिक्षक
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ सहायक शिक्षक व प्रभारी प्रधानाचार्य देवराज रावत जी विद्यालय से निकलने के बाद शराब के नशे में धूत हो जाते है। इन्होंने डिहिया पडान में कमरा ले रखा है। शराब पीकर गाली गलौच एवं अश्लील बाते करते हुए आते है। डिहिया पडान कि निवासी इनसे काफी परेशान है। ऐसे शिक्षक से नन्हें बच्चों के कैसे भविष्य के निर्माता बन सकते है। ये शिक्षक पालक संघ के अध्यक्ष के साथ शराब पीते हुए नजर आते है। डिहिया के पटवारी से परिचय होने के कारण डिहिया के निवासियों से कहते है कि आपका काम हो जाएंगा पहले पैसा लाओ।च
नईगढ़ी में देशी शराब की बिक्री
नइर्गढ़ी के देशी शराब के ठेकेदार दिनेश चंद के आदमियों द्वारा नईगढ़ी के आसपास से लगे गांवो में शराब पहुंचाई जाती है। नवयुवकों को नजदीक में शराब सस्ती कीमत पर मिल जाने से अराजकतत्व भी पनपते है। ये शराब पीकर अभद्र शब्दों का प्रयोग कर गालियां भी देते है।च

No comments:
Post a Comment