जिला प्रतिनिधि // मंजीत छाबड़ा (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94073 50652
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94073 50652
toc news internet channal
नरसिंहपुर. नगरपालिका परिषद नरसिंहपुर द्वारा दो साल पहले यह एस्टीमेंट तैयार किया जिसमे टॉकीज रोड से इंदिरागांधी चौक तक इंटरलांक पेवर ब्लाक लगावाये जाएगें परंतु जल सरंक्षण के लिए वॉटर हार्वेटिंग सिस्टम की कोई योजना नहीं बनाई। क्योंकि ठेकेदार द्वारा कार्य में कहीं भी बारिस के पानी का उपयोग होकर बॉटर लेबिल बढ़े ऐसा नहीं लगता क्योंकि चल रहा काम स्वंय ही दर्शाता है।
जल सरंक्षण के लिए वॉटर हार्वेस्टर सिस्टम के लिए कितनी कवायत हो रही है। परंतु नगरपालिका परिषद अपने द्वारा ही कराए कार्यो में धज्जिया उड़ाई जा रही है। जानकारी के अनुसार 7 लाख रूपये की राशि से टॉकीज रोड की दुकानों के सामनें नाली वा इंटरलॉक पेवर ब्लाक लगाने का काम किया जा रहा है। वही दुकानदार भी अपनी दबंगता का परिचय देते हुए अपने तरीको से काम करा रहे है। दुकानों की सुविधानुसार काम किया जा रहा है। कराए जा रहे। कार्य हास्यास्पद माप दण्ड प्रतीत होते है। जिसमे लाखों की राशि भी बर्बाद की जा रही है। नगरपालिका से मिली जानकारी अनुसार नगरपालिका यंत्री विशाल बाबू शर्मा ने दो साल पहले यह एस्टीमेंट तैयार किया था । इंटरलॉक पेवर ब्लाक लगने से बारिस के दौरान आने वाले पानी सीधा जमीन में आता है।
इससे बारिस के पानी का उपयोग होकर वॉटर लेबिल बढ़ता है। यदि सीधे तौर पर यहॉ गिट्टी सीमेंट रेत से फर्स डाला जाता तो लागत भी कम आती लेकिन पेवर ब्लाक लगने के लिए पक्का फर्सीकारण होने से वे औचित्य हीन साबित हो रहे है। जबकि पेवर ब्लाक की लागत लगभग साढ़े तीन सौ रूपये प्रति नग बताई गई है। साथ ही ठेकेदार द्वारा कार्य को घटिया स्तर पर किया जा रहा है। नाम ना छापने की शर्त पर अनेक दुकानदारों ने बताया रेत गिट्टी अधिक सीमेंट कम मिलाया जा रहा है। गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है जो कि ज्यादा समय तक नहीं चलने वाला। क्योंकिकमीशन उपर तक देना पड़ता है। इस बात से अंदाजा लगया जा सकता है कि काम कितनी गुणवत्ता का हो सकता है।
No comments:
Post a Comment