क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
नाबालिंग लडक़ो एंव लड़कियों पर सर चढक़र बोल रहा है इश्क का जादू
अगर लडक़ी नहीं पकड़ी नहीं जाती तो जबलपुर चली जाती
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब बालिका से पूछा गया तो बालिका ने बताया कि मेरे साथ में दो लडक़े ओर जिनके साथ में खाना खाकर रात में ही टेऊन पकडक़र जबलपुर राझी में रहने वाले मित्र के साथ विवाह करनें जा रही थी। पुलिस ने पूरी विवेचना कर पुलिस ने लडक़े एवम् लडक़ी के माता पिता के आने का इन्तजार कर रही थी । उनके आने के बाद उन्हे माता पिता के हवाले कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment