प्रतिनिधि // कमलेश गौर (रायसेन// टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क: 9589738405
toc news internet channal
रायसेन. पूर्व में निलंबित ग्राम पंचायत सिघोड़ी के सचिव राजेश पटेल ने गरीबी से जूझ रहे आदिवासी लोगों से रिश्वत पांच-पांच हजार रूपये लिये गये। जिसमें किसी को 20 हजार रूपये दिये। किसी को पन्द्रह हजार रूपये जिसमें से पांच हजार काटकर 15 हजार रूपये ही दिए है। राशि आज तक प्राप्त नहीं है। ग्राम में शौचालय भी नहीं है। राशि सचिव निकालकर खर्च कर ली गई है। वृद्धापेंशन भी गरीबों को नहीं मिल रही, पानी की परेशानी गांवों में नल तक नहीं लगाये गये है। रोड पानी, कीचड़ से भरी होने के कारण लोगों को चलने में परेशानी होती है। अतिथिकक्ष का पाइप हाथ लगाने मात्र से गिर रहे है। किचिन न होने से समूह वाले अपने घर से भोजन बनाकर छात्रों को वितरण कर रहे है। ग्राम पंचायत सिघोड़ी के उपसरपंच पटेल ने बताया कि इस गांव के गरीब लोगों को शासन से स्वीकृत योजना पेंशन कुटीर, सडक़, मृत्यु परिवार के सदस्यों को पेंशन आदि सुविधाएं नहीं मिल रही। ग्राम पंचायत सिंघोड़ी के सचिव राजेश पटेल निवासी सिंघोड़ा पूर्व में शासन द्वारा भ्रष्टाचार के रूप में निलंबित हो चुका है। वर्तमान में गरीबों के लिए शासन से स्वीकृत योजना रोजगार गारंटी कार्ड तो बना दिये है। लेकिन उनका लाभ जनता को नहीं मिल रहा। जो राशि शासन से आई है सचिव के निजी कार्यों मे जमा हो रही है।
No comments:
Post a Comment