डबरा ! जैन मुनि श्री अमित सागर के षिष्य 84 वर्षीय मुनि श्री अनुकंपा सागर ने पार्ष्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सराफा बाजार मेें समाधि ली। ग्वालियर जिले के जैन समाज के इतिहास में पहला मौंका है जब किसी जैन मुनि ने समाधि ली हो। मुनि अनुकंपा सागर अपने गुरू अमित सागर जी के साथ संघ में भिण्ड से चातुर्मास संपन्न कर सोनागिर जा रहे थे। साथ में मुनि श्री आस्तिक्य सागर, अनमोल सागर, अर्ध्य सागर, अनुमति सागर, जी भी साथ थे। 27 फरवरी को सोनागिर में मुनि दीक्षा समारोह में सम्मलित होने जा रहे थे। समाधि की खबर फैलते ही जैन समाज के स्त्री पुरूषों ने विधि विधान से जेल रोड़ के पास एक खेत में मुनि श्री के शरीर को अग्नि को समर्पित कर दिया। भारी संख्या में लोगों ने णमोकार मंत्र का जाप कर मुनि श्री को अश्रुपूर्ण विदाई दी।
संत भगतराम का हुआ भव्य स्वागत
डबरा ! प्रेम प्रकाष आश्रम के वर्तमान गद्दीनषीन संत श्री भगतराम जी जयपुर का संत टेउराम के अनुयायियों एंव सिंधी समाज के प्रमुख लोगों द्वारा नगर आगमन पर भावभीना स्वागत किया। गीता टॉकीज चौराहे के पास से संत भगत राम की शोभा यात्रा खुली जीप में निकली जो अग्रसेन चौराहा ठाकुर बाबा रोड़, होती हुई पूज्य सिंधी पंचायती गुरूद्वारे में पहुंची। वहंा पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हासानंद शीतलानी खूबचदं राजवानी, बन्नाराम, द्वारिका हुकवानी, मनोहर सदाना, सुन्दर संतवानी, जयप्रकाष सुखानी, तुलसीदास मंगतानी, ओमप्रकाष राय सिंघानी, आदि ने शाल श्रीफल देकर संत जी का स्वागत किया। संत ने निर्माणाधीन धर्मषाला का निरीक्षण एंव गुरूद्वारे में गुरू ग्रंथ साहिब की पूजा अर्चना की। तत्पष्चात शोभायात्रा प्रेमप्रकाष आश्रम ढीमरपुरा पहुंची। वहंा संत जी ने श्रद्वालुओं को सबंोधित करते हुए कहा कि ग्रहस्थ जीवन मे रहते हुए प्रभु का सुमिरन करना चाहिए व संतो के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। संत जी के प्रवचन में भारी संख्या में महिला एंव पुरूषों ने प्रवचनों का लाभ लिया।
चार महिलाओं की रेल से टकराकर दुखद मृत्यु
डबरा ! मंदिर दर्षन जा रही चार महिलाओं की केरला एक्सप्रेस से नाले की पुलिया पर टकराने से दुखद मृत्यु हो गई। महिलाए पैदल पैदल मंदिर जा रही थी महिलाए नाले पर बनी पुलिया से पार कर रही थी कि अचानक केरला एक्सप्रेस आ गई। महिलाए संभवतः धक्के से पुलिया से नीचे नाले में गिर गई। जहंा उनकी दुखद मृत्यु हो गई। श्रीवास्तव परिवार जंगीपुरा निवासी एंव साहू परिवार पुराना गाड़ी अड्डा रोड़ निवासी दोनो परिवारों में शोक व्याप्त है। इंका विधायक इमरती देवी सुमन मोहन सिंह राठौड़, कोमल साहू, वारिस अली कोठारी, आदि ने दुख व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment