toc news internet channal
दिल्ली। मोहब्बत के नशे का जिक्र कई बार शायरों और कवियों ने किया है मगर मोहब्बत के इस त्योहार 'वैलेंटाइन डे' पर जिस नशे का प्रयोग किया जाना था उसे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे। दिल्ली पुलिस ने प्यार के त्योहार की पूर्व संध्या पर एक
बस में छापेमारी के बाद चार कोबरा सांप और कोबरे का आधा लीटर जहर बरामद
किया है। पुलिस का कहना है कि जहर जयपुर से दिल्ली लाया जा रहा था ताकि
वैलेंटाइन डे पर होने वाले रेव पार्टियों में नशे के तौर पर इसका इस्तमाल किया जा सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनजीओ पीपुल्स फॉर एनिमल्स (पीएएफ) और दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि जयपुर से दिल्ली आने वाली बस में दुर्लभ प्रजातियों के सांपों की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने फौरन छापेमारी शुरु कर दी और बस से मिठाई के डिब्बे में रखे 4 कोबरा सांप बरामद कर लिया। पीएफए टीम के मुताबिक यह सभी सांप जयपुर से दिल्ली लाए जा रहे थे और इस जहर का इस्तेमाल दिल्ली और एन सी आर में वैलेंटाइन डे के दौरान होने वाली रेव पार्टी में किया जाना था।
पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि वैलेंटाइन डे पर गुप्त रूप से रेव पार्टियां ऑर्गेनाइज की जाती हैं। इस पार्टी में शहर के कई रसूखजादे और जानीमानी हस्तियां भी शामिल होती हैं। इसी पार्टी को और रंगीन बनाने के लिये हर नशे का हर इंतजाम किया जाता है। इसी सिलसिले में कोबरा के जहर को मंगाया गया था। सूत्रों का कहना है कि यह जहर दिल्ली और नोएडा में सप्लाई होना था। सांपों को बैग में लकड़ी के डिब्बों में रखा गया था और डिब्बों पर ऐसी पैकिंग की गई थी कि वो मिठाई के डिब्बे जैसे लग रहे थे।
वहीं, जहर को कोल्ड ड्रिंक की बोतल में रखा गया था। जानकारों के मुताबिक बोतल में मौजूद आधे लीटर जहर की कीमत करोड़ों में है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये खेप राजस्थान से दिल्ली किसने भेजी थी और इस गिरोह के तार कहां से जुड़े हैं। मालूम हो कि रेव पार्टियों में स्नेक बाइट और मैरीज्योना जैसे नशे की खास मांग बढ़ी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनजीओ पीपुल्स फॉर एनिमल्स (पीएएफ) और दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि जयपुर से दिल्ली आने वाली बस में दुर्लभ प्रजातियों के सांपों की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने फौरन छापेमारी शुरु कर दी और बस से मिठाई के डिब्बे में रखे 4 कोबरा सांप बरामद कर लिया। पीएफए टीम के मुताबिक यह सभी सांप जयपुर से दिल्ली लाए जा रहे थे और इस जहर का इस्तेमाल दिल्ली और एन सी आर में वैलेंटाइन डे के दौरान होने वाली रेव पार्टी में किया जाना था।
पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि वैलेंटाइन डे पर गुप्त रूप से रेव पार्टियां ऑर्गेनाइज की जाती हैं। इस पार्टी में शहर के कई रसूखजादे और जानीमानी हस्तियां भी शामिल होती हैं। इसी पार्टी को और रंगीन बनाने के लिये हर नशे का हर इंतजाम किया जाता है। इसी सिलसिले में कोबरा के जहर को मंगाया गया था। सूत्रों का कहना है कि यह जहर दिल्ली और नोएडा में सप्लाई होना था। सांपों को बैग में लकड़ी के डिब्बों में रखा गया था और डिब्बों पर ऐसी पैकिंग की गई थी कि वो मिठाई के डिब्बे जैसे लग रहे थे।
वहीं, जहर को कोल्ड ड्रिंक की बोतल में रखा गया था। जानकारों के मुताबिक बोतल में मौजूद आधे लीटर जहर की कीमत करोड़ों में है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये खेप राजस्थान से दिल्ली किसने भेजी थी और इस गिरोह के तार कहां से जुड़े हैं। मालूम हो कि रेव पार्टियों में स्नेक बाइट और मैरीज्योना जैसे नशे की खास मांग बढ़ी है।
No comments:
Post a Comment