एलर्ट रिपोर्टर// परमानंद प्रजापति (बहोरीबंद// टाइम्स ऑफ क्राइम)
एलर्ट रिपोर्टर से संपर्क:-9753495684
एलर्ट रिपोर्टर से संपर्क:-9753495684
सिहोरा स्लीमानाबाद थाना क्षेत्र के खडरा गांव मे चोरों ने घर मे घुसकर अकेली वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। लोगों को घटना की जानकारी तब लगी जब देर शाम वृद्धा का पुत्र घर लौटा और उसने बाहर वाले कमरे में खून से सनी वृद्धा की लाश देखी। पुलिस ने घटना के बाद मृतक का शव जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक स्लीमानाबाद थानान्तर्गत खडरा गांव में फारेस्टर चौकी के समीप रहने वाली 75 वर्षीय गिरिमा बाई पति स्व. कडोरी सेन सोमवार को घर पर अकेली थी। उसके साथ रहने वाला पुत्र अपनी पत्नि के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बहोरीबंद गया हुआ था। वृद्धा को घर के बाहर बैठे हुए लोगों ने अंतिम बार शाम चार बजे देखा गया था। जब उसका पुत्र आया तो घर के बाहर वाले कमरे में उसकी लाश पड़ी हुई थी। इसके साथ ही बाहर वाले कमरे मे बने आले की पटिया भी टूटी थी।
सिर पर किया वार
अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने शाम चार बजे से 6 बजे के बीच घर मे प्रवेश किया और आले की पटिया तोडक़र आले मे रखे बक्सें में से जब रूपए निकालने का प्रयास किया तो वृद्धा ने उसे देख लिया। पकड़े जाने के डर से अज्ञात चोर उसके सिर पर धारदार हथियार से जोरदार हमला कर दिया।
सिर पर किया वार
अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने शाम चार बजे से 6 बजे के बीच घर मे प्रवेश किया और आले की पटिया तोडक़र आले मे रखे बक्सें में से जब रूपए निकालने का प्रयास किया तो वृद्धा ने उसे देख लिया। पकड़े जाने के डर से अज्ञात चोर उसके सिर पर धारदार हथियार से जोरदार हमला कर दिया।

No comments:
Post a Comment