ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
toc news internet channal
कटनी . अनुसूचित जाति/जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी विकास संघ के प्रांताध्यक्ष पी.के. महार ने विगत दिवस भोपाल में अपने संघ के पदाधिकारियों एवं साथियों के साथ जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियो के समस्याओ के 07 सूत्रीय मांग पत्र पर मंत्री जी के पी.ए. आर.बी. कुशवाह जी से विस्तार से चर्चा हुई जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को यथाउचित मासिक मानदेय के रूप में 1000/- रूपया प्रतिमाह प्रदान किया जावें। जिला चिकित्सालय, सामु. स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रात्रि विश्राम हेतु एक कक्ष रैन बसेरा बनाया जावे। आशा कार्यकर्ताओं को रात्रि काल में सेवाओं के लिये एक टार्च दिया जावे ।
नगर निगम में कार्यरत समस्त दैनिक वेतन/फिक्स वेतन कर्मचारियों को अतिशीघ्र नियमित किया जावे। शासन के विभिन्न विभागो में जो कर्मचारी चालक या अन्य पदो पर रोगी कल्याण /कलेक्टर रेट पर कार्यरत है, उन्हे नियमित किया जावे। म.प्र. में अनुसूचित जाति/जनजाति के युवक और युवतियों को विशेष भर्ती अभियान चलाकर समस्त विभागों सेवा में लिया जावे। अनुसूचित जाति/जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी विकास संघ के लिये समस्थ विभागों में कार्यालय हेतु जिले एवं तहसील स्तर पर एक कक्ष प्रदान किया जावे। मंत्री जी के पी.ए. आर.बी. कुशवाहा द्वारा संबधित विषयों पर आवष्यक कार्यवाही मुख्यमंत्री से किये जाने का आस्वाशन दिया गया।
इस अवसर पर पी.के.महार प्रांतीय अध्यक्ष, आर.के.महल कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष, जे.के. मसीह प्रांतीय प्रवक्ता, ए.के.मेहरा प्रांतीय सचिव, प्रताप सिह राणा प्रांतीय संयुक्त सचिव, नारायणवेद प्रांतीय मीडिया, चमनलाल कुंजाम प्रांतीय प्रचार मंत्री, वंशगोपाल बैगा, मदनसिह धुर्वे संभागीय अध्यक्ष संभाग जबलपुर, रमेशकुमार केमिया जिलाध्यक्ष भोपाल, मंगलसिह बरकड़े जिलाध्यक्ष कटनी, राजेश चौधरी जिला महासचिव, मौतीसिह सैमा जिलासचिव, रामलाल एटीया मंत्री, रमेश मोंगोरिया तहसील अध्यक्ष विजयराघवगड, विजय कुमार साहू, अजय कुमार महार, बालकिशन, अमनकुमार गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment