9 January 2012
धमतरी, ट्रैफिक सिग्नल को लेकर सिपाही और युवा नेता के बीच छिड़ी बहस मारपीट तक पहुंच गई। आक्रोशित नेता ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही की जमकर धुनाई कर दी।
कांग्रेस के रोजगार गारंटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं राजीव गांधी युवा शक्ति केन्द्र के प्रदेश पदाधिकारी लेखराज सिन्हा कार में सवार होकर सिहावा चौक से निकला और मकई चौक से आगे बढ़ने के लिए हरी बत्ती जलने का इंतजार कर रहा था, तभी एक रिक्शा चालक ने लालबती जलते रहने के बावजूद रिक्शा आगे बढ़ा दिया। इस घटना को लेकर वहां मौजूद यातायात सिपाही टिकेश्वर कोरे और लेखराम सिन्हा के बीच चौक में ही बहस छिड़ गई और मामला गाली-गलौच से मारपीट तक पहुंच गया। लेखराज ने सिपाही की जमकर धुनाई कर दी।
घटना के दौरान लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
किसी तरह दोनों कोतवाली पहुंचे, जहां सिपाही टिकेश्वर की रिपोर्ट पर पुलिस
ने लेखराज के खिलाफ धारा 294, 186, 353, 323, 332 के तहत अपराध दर्ज कर
उसे गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment