Sep 12, 2016, Toc News
ग्वालियर। शिल्पू की मौत अब मिस्ट्री बन गई है। पुलिस इसे सुसाइड साबित करने पर तुली है, तो उसके फौजी पिता बेटी को न्याय दिलाने के लिए खुद ही सबूत जुटाने निकल पड़ रहे हैं। पिछले एक महीने में इस फौजी पिता ने पुलिस की जांच में से ऐसे तथ्य निकालकर सामने रखे हैं, जो सीधे हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। ऐसे जुटा रहे हैं सबूत....
-इंदौर के होटल लेमन ट्री होटल की 4वीं मंजिल से गिरकर 7 अगस्त को मरी शिल्पू के पिता रमेश भदौरिया का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के खुलासे का बाद भी पुलिस इसे हत्या की बजाय सुसाइड मान रही है।
-यही नहीं भदौरिया का आरोप है कि पुलिस आरोपी नीरज दंडौतिया के ग्वालियर से जुड़े राजनीतिक रसूख के दबाव में है।
- इसलिए रमेश भदौरिया खुद मामले के तथ्य जुटा रहे हैं, भदौरिया चाहते हैं कि शिल्पी की विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद वो एक बार फिर बड़े पुलिस अफसरों से मुलाकात करें, उनके सुबूत जुटाने सक्रिय हो जाने की जानकारी मिलते ही इस रिपोर्ट को डिले किया जा रहा है।
पिता ने ये नए तथ्य पुलिस को दिए
- PM के मुताबिक, शिल्पू की बॉडी पर जोर-जबरदस्ती के दौरान आए आरोपियों के नाखूनों के निशान पाए गए हैं और उसकी मौत गिरने से पहले दम घुटने से हुई थी।
-PM रिपोर्ट में लिखा गया है कि शिल्पू की पीठ और ब्रेस्ट पर दबाव के निशान हैं। ऐसा लगता है हाथ या तकिए से उसका दम घोंटा गया है।
- PM रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पू के अंडरगारमेंट्स कमर से नीचे तक जबरिया खींचकर उतरे हुए मिले है। जाहिर है कि उसके साथ जोर-जबरदस्ती की गई है।
- होटल के रूम में दो जेंट्स अंडरवियर और कंडोम मिले हैं, जिन्हें अब तक जांच के दायरे से बाहर रखा गया है।
- होटल के कमरे में वारादात के दौरान एक और लड़की कमरे में आई थी, पुलिस उसके बयानों को जांच में शमिल नहीं कर रही है।
फौजी पिता की मांग नाखूनों का DNA टेस्ट हो
- रमेश भदौरिया ने मांग की है कि तीनों आरोपियों के नाखूनों की फोरेंसिक जांच और DNA टेस्ट कराया जाए, तो शिल्पू के शरीर पर मिले नाखूनों से खरोंचे जाने का मिलान हो सकता है।
- मौके पर टिशू पेपर, नैपकिन और गद्दे पर लगे खून को जांच में नहीं लिया गया है, जबकि ये हत्या के बेहद अहम सूबूत हैं।
- शिल्पू के शरीर पर किसी हथियार के निशान भी मिले हैं, उनकी भी जांच की जानी चाहिए।
- होटल में बाहर के होटल का खाने का पुराना बिल मिला है, जबकि होटल मैनेजमेंट का दावा है कि बिल उसी दिन खाना बाहर से मंगाए जाने का है।
- CCTV फुटेज में एक टैटू वाले लड़के का आकर शिल्पी की मौत से ठीक पहले जाना पाया गया है, जिसे पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद ही अलग कर दिया है।
पुलिस का दावा- जांच का दायरा बढ़ाया
-पूरे मामले में इंदौर के DIG संतोष सिंह का दावा है कि PM रिपोर्ट और नए सबूतों के आधार जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
-इसके बाद भी पिता रमेश भदौरिया ने सवाल उठाया है कि जब तक FIR में PM के नतीजों के मुताबिक हत्या और रेप से संबंधित धाराएं शामिल नहीं की जाएंगी, जांच का दायरा कैसे बढ़ेगा।
राजनीतिक दबाव में है पुलिस
- शिल्पू भदौरिया के पिता ने बताया कि आरोपियों में से एक नीरज दंडौतिया के पिता का आवास लंबे समय तक ग्वालियर के एक कद्दावर भाजपा नेता के पड़ोस में रहा है।
- शिल्पू के पिता रमेश भदौरिया ने आरोप लगाया है कि नीरज और उसके साथियों को बचाने के लिए इसी राजनीतिक रसूख से पुलिस पर दबाव डाला गया है।
- भदौरिया के मुताबिक मामले में इंदौर के एक कद्दावर भाजपा नेता का भी दबाव बताया जा रहा है।
- नीरज दंडौतिया के पिता खुद ग्वालियर में ग्रीन फील्ड नाम से स्कूल चलाते हैं।
- भदौरिया के मुताबिक इसी दबाव के चलते FIR में उनको आवेदक भी नहीं माना गया, जबकि मृतका के पिता होने के नाते उनकी बात और सहमति FIR जरूरी है।
No comments:
Post a Comment