नाजायज रूप से पांच लाख रुपए लेने के आरोपों से जूझ रहे आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजयसिंह का एक टेलीफोनिक साक्षात्कार का ऑडियो सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल, एक टीवी चैनल की एक एंकर संजयसिंह से हरदीप कींगड़ा के आरोपों पर प्रतिक्रिया ले रही थीं, जिसमें कींगड़ा ने आरोप लगाया है कि माघी मेले के लिए जो चंदा इकट्ठा हुआ था उसमें से संजय ने पांच लाख रुपए अपने पास रख लिए।
एंकर के इस सवाल पर पलटवार करते हुए संजयसिंह ने कहा कि यदि यह आरोप झूठा साबित हो जाता है कि तो क्या आप और आपका चैनल मुझसे माफी मांगेगा? संजय ने आगे कहा कि पिछले चार दिनों तक मोहम्मद खान की झूठी खबरें आपने चलाईं तो क्या आपके चैनल ने माफी मांगी? आप देश के चौथे स्तंभ हैं, आपकी कोई जवाबदारी बनती है या नहीं? उन्होंने कहा कि मेरे मुद्दे पर तो आपको जवाब मिल ही चुका है। फिर भी आप खबर चला रही हैं। मेरे मामले पर सुरेन्द्र अरोड़ा जवाब दे चुके हैं मैंने (अरोड़ा ने) संजय सिंह को कोई पैसा नहीं दिया और मैं ऐसा कहने पर कींगड़ा के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा, ये खबर आपने चलाई क्या?
जब एंकर ने कहा कि हम सिर्फ आप पर जो आरोप लगे हैं, उन पर आपके विचार जानना चाह रहे हैं, आप उन आरोपों पर प्रतिक्रिया दीजिए। इस पर संजय ने लगभग भड़कते हुए कहा कि क्या आप मेरे इस आरोप को तीन घंटे तक आपके चैनल पर चलाएंगी कि यूपी में कानपुर से टिकट के लिए मोती लाल सोनकर से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पांच करोड़ रुपए लिए हैं। क्या आपके चैनल पर यह चलाने की हिम्मत है? दरअसल, आप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि यदि आप ऐसा करेंगे तो आपका चैनल बंद हो जाएगा।
संजय यहीं नहीं रुके उन्होंने चैनल के मालिक पर भी आरोप जड़ दिया। संजय ने कहा कि क्या आप मेरे इस आरोप को आपके चैनल पर चलाएंगी कि आपके मालिक ने दिल्ली सरकार का फेवर लेने के लिए पांच करोड़ रुपए दिए। हालांकि संजयसिंह की बात पर टीवी एंकर कई बार जवाब नहीं दे पाईं।
No comments:
Post a Comment