Toc News
टीकमगढ। जिले के मोहनगढ थाना क्षेत्र शंकरगढ में एक दबंग व्यक्ति 15 वर्षीय नबालिग लड़की को बंधक बनाकर दो माह से अधिक समय तक बलात्कार करता रहा है। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी। नबालिग के माता पिता भरण पोषण के लिये महानगर को पलायन कर गये थे।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनगढ थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरगढ में राकेश केवट अपनी ही जाति की एक 15 वर्षीय नबालिंग लडकी को घर पर अकेला पाकर लगातार उसको बंधक बनाकर दो माह से अधिक समय तक बलात्कार करता रहा। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। पीडित लड़की के माता पिता भरण पोषण हेतु महानगर को पलायन कर गये थे।
गत दिवस पीडित लडकी के परिजन जब घर आये। तब लडकी ने अपने साथ हुये लगातार बलात्कार के संबंध में बताया। परिजनो ने मोहनगढ थाना पहुॅचकर आरोपी राकेश केबट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment