नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा में सोमवार को नवजोत सिंह सिद्धू के फ्रंट को तगड़ा झटका लगा। राजस्थान को पानी देने और पानी की रॉयल्टी न लिए जाने के मुद्दे पर प्रस्ताव लाने और सरकार से जवाब मांगने के लिए आवाज-ए-पंजाब से जुड़े तीनों विधायक बैंस ब्रदर्स और परगट सिंह स्पीकर वेल के नजदीक नारेबाजी करते हुए पहुंचे। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और नवजोत कौर अकालीदल -बीजेपी विधायकों के साथ बैठी दिखाई दी। उन्होंने आवाज-ए-पंजाब से जुड़े तीनों विधायकों के प्रदर्शन से दूरी बनाए रखी।
इसके पहले आवाज-ए-पंजाब से जुड़े विधायक परगट सिंह ने विधानसभा स्पीकर को अकाली दल की मेंबरशिप से इस्तीफा सौंप दिया। अकाली दल- बीजेपी विधायकों ने चुटकी लेते हुए नवजोत कौर को भी विरोध कर रहे तीनों विधायकों के साथ खड़े होने के लिए कहा। उनके मना करने पर आवाज-ए-पंजाब के विधायकों ने तंज किया कि नवजोत कौर अभी भी बीजेपी के साथ ही हैं।
इसके पहले आवाज-ए-पंजाब से जुड़े विधायक परगट सिंह ने विधानसभा स्पीकर को अकाली दल की मेंबरशिप से इस्तीफा सौंप दिया। अकाली दल- बीजेपी विधायकों ने चुटकी लेते हुए नवजोत कौर को भी विरोध कर रहे तीनों विधायकों के साथ खड़े होने के लिए कहा। उनके मना करने पर आवाज-ए-पंजाब के विधायकों ने तंज किया कि नवजोत कौर अभी भी बीजेपी के साथ ही हैं।
No comments:
Post a Comment