काग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के. के. मिश्रा ने क्या कहा..
समूचे देश को ये समझना होगा कि कांग्रेस पार्टी को जनता ने यदि सबसे ज्यादा समय के लिए सत्ता सौंपी तो उसकी सबसे बड़ी वजह कांग्रेस ने कभी झूठे वादे नहीं किये, सरकार बनाने के लिए झूठे नारे प्रचारित नहीं किये । बीजेपी अब कह रही है "अच्छे दिन कभी नहीं आते, भारत असंतुष्ट आत्माओं का महासागर है" क्या ऐसा कहते हुए माननीयों को ज़रा सी भी शर्म नहीं आती, बल्कि उन्हें तो सार्वजनिक रूप से देश से माफी माँगना चाहिए कि हमने झूठी बातें कर देश को गुमराह किया । गड़करी जी आपका ये कह देना कि यह नारा हमारे गले की हड्डी बन गया, यह इस बात को इंगित करता है कि बीजेपी को शासन करने में परेशानी हो रही है और सब कुछ उनके नियंत्रण से बाहर हो गया है ।
समूचे देश को ये समझना होगा कि कांग्रेस पार्टी को जनता ने यदि सबसे ज्यादा समय के लिए सत्ता सौंपी तो उसकी सबसे बड़ी वजह कांग्रेस ने कभी झूठे वादे नहीं किये, सरकार बनाने के लिए झूठे नारे प्रचारित नहीं किये । बीजेपी अब कह रही है "अच्छे दिन कभी नहीं आते, भारत असंतुष्ट आत्माओं का महासागर है" क्या ऐसा कहते हुए माननीयों को ज़रा सी भी शर्म नहीं आती, बल्कि उन्हें तो सार्वजनिक रूप से देश से माफी माँगना चाहिए कि हमने झूठी बातें कर देश को गुमराह किया । गड़करी जी आपका ये कह देना कि यह नारा हमारे गले की हड्डी बन गया, यह इस बात को इंगित करता है कि बीजेपी को शासन करने में परेशानी हो रही है और सब कुछ उनके नियंत्रण से बाहर हो गया है ।
No comments:
Post a Comment