Toc News
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला वयस्क हास्य फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती‘ में एक वर्जिन भूतनी के किरदार में नजर आयी। उनका कहना है कि फिल्म में उनकी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण थी।अभिनेत्री ने कहा, “एक वर्जिन भूतनी की भूमिका निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण था। मुझे इस किरदार के लिए काम करने में बेहद मजा आया, क्योंकि यह एक जटिल किरदार है, मेरे किरदार में हास्य, मारधाड़ और रोमांस के विभिन्न शेड्स हैं। यह बात उर्वशी रौतेला ने यह बात एक पांच सितारा होटल में ंला-ओंब्रे के आयोजक गरिमा बजाज और करिश्मा गुलाटी के साथ मिलकर फैशन और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी के शुभारम्भ के मौके पर कहीं। उन्होंने कहा कि ‘ऑटम-विंटर कलेक्शन में, लेटेस्ट डिजाईन, एस्सेरीज और होम डेकॉर के आइटम्स से बाजार गर्म है, इसी अवसर को देखते हुए ला ओंब्रे एक्सिबिशन के जरिये फैशन और लाइफस्टाइल से जुडे विभन्न डिजाइनरों के साथ लेटेस्ट फैशन, ट्रेंड्स के सभी बेहतरीन प्रोडक्ट्स को एक ही छत के नीचे प्रदर्शित किया जाएगा 3तक सितम्बर द ग्रैंड हॉटेल में, ताकि इस इंडस्ट्री से जुडे लोगों का फायदा हो सके।’
उर्वशी दिखने में काफी फिट लगती हैं। वह बताती हैं कि प्राकृतिक उत्पाद से बढिया और कुछ नहीं है। इसके साथ ही वह बाहर के खाने से ज्यादा घर के खाने को तवज्जो देती हैं। वह कहती हैं कि वो किसी भी ऐसे प्रोडक्ट का विज्ञापन नहीं करना चाहती, जो अप्राकृतिक हो और लोगों की सेहत बिगाड़े।
No comments:
Post a Comment