मंदसौर से उमेश नेक्स की रिर्पोट @ Toc News
*मंदसौर में गणेश विसर्जन के बाद एक बात की चर्चा खूब हो रही है कि नगर पालिका ने गणेश जी का अपमान किया और ट्रेक्टर ट्राली में भर कर गणेशजी की मूर्तियों को खाई में फेंक दिया...! इस बात से कई धर्मात्मा किस्म के लोगो की भावनाए आहात हुई है और अब वे इसकी शिकायत आहत भावना आयोग में करने जा रहे है...!*
कितनी अजीब हालत है लोगो की... ये कोई सिर्फ मंदसौर में थोड़ी हुआ... ये तो हर जगह हो रहा है बस दिख जाए तो भावना भड़क जाती है... लेकिन तब ये भावनाये क्यों नही भड़कति है जब पत्रिकाओं और पोस्टरों पर भगवान के चित्र होते हैं जिसे हम खुद कचरे में फेकते देते है... हम अपनी धार्मिक आस्था प्रकट करने के लिए सस्ती सुन्दर चीजे ढूंढते है मिटटी के गणेश की बजाये विदेशी मिटटी यानि प्लास्टर ऑफ़ पेरिस की मूर्तियां ला कर पूजते है जो पानी में जा कर भी नही गलती है बल्कि सड़ती रहती है सबसे बड़ा अपमान तो हम खुद करते है और दोष दुसरो को देते हैं... ये विचार मेरे ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर ) अपने है... इससे किसी की भावनाएं आहत हुई तो क्षमा चाहता हु... और आहत भावना आयोग ने अपना पक्ष रखता हूं... इस में सिर्फ थोड़ा सा सुधार चाहता हु... ओरो को सुधरने का कहने की बजाये मै अपने आपको सुधार लू.. बस इतना चाहता हु... किसी की भावना आहत हुई हो तो एक बार पुनः क्षमा... - उमेश नेक्स
No comments:
Post a Comment