Toc News
सहारनपुर । बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को सहारनपुर के कॉसमॉस मैदान में रैली के जरिये नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर और बिसाहड़ा कांड को नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि गोरक्षा के नाम पर मुसलिमों और दलितों का तथा आतंकवाद के नाम पर मुसलिमों का उत्पीड़न हो रहा है। मायावती ने आजम को बड़बोला मंत्री कहा। उन्होंने कहा कि मंत्री की बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री की खामोशी बताती है कि यह उनकी शह पर किया गया।
भाजपा की सरकार बनने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए वायदे गिनाते हुए उनका हश्र दिखाया। मायावती ने सीधे तौर पर पीएम का नाम लेते हुए इस सरकार को विफल बताया। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अपने एक भी वायदे पर खरी नहीं उतर सकी।
युवाओं को रोजगार नहीं मिला। कृषि, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं हुआ। उल्टा, किसानों की जमीन सस्ते पर खरीदकर पूंजीपतियों को बेच दी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा साम्प्रदायिक मुद्दे पर काम करती है। यही कारण है कि 1992 के बाद से यूपी में भाजपा लौटकर नहीं आई। अब केंद्र सरकार भी इसी राह पर चल पड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को केंद्र से भी अब हाथ धोना पड़ेगा।
मायावती ने दावे के साथ कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। रैली में भारी भीड़ को देखकर मायावती ने सभी का आभार जताया। मायावती ने उसी मैदान से रैली को संबोधित किया, जहां कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा संबोधित की थी।
सहारनपुर । बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को सहारनपुर के कॉसमॉस मैदान में रैली के जरिये नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर और बिसाहड़ा कांड को नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि गोरक्षा के नाम पर मुसलिमों और दलितों का तथा आतंकवाद के नाम पर मुसलिमों का उत्पीड़न हो रहा है। मायावती ने आजम को बड़बोला मंत्री कहा। उन्होंने कहा कि मंत्री की बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री की खामोशी बताती है कि यह उनकी शह पर किया गया।
भाजपा की सरकार बनने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए वायदे गिनाते हुए उनका हश्र दिखाया। मायावती ने सीधे तौर पर पीएम का नाम लेते हुए इस सरकार को विफल बताया। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अपने एक भी वायदे पर खरी नहीं उतर सकी।
युवाओं को रोजगार नहीं मिला। कृषि, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं हुआ। उल्टा, किसानों की जमीन सस्ते पर खरीदकर पूंजीपतियों को बेच दी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा साम्प्रदायिक मुद्दे पर काम करती है। यही कारण है कि 1992 के बाद से यूपी में भाजपा लौटकर नहीं आई। अब केंद्र सरकार भी इसी राह पर चल पड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को केंद्र से भी अब हाथ धोना पड़ेगा।
मायावती ने दावे के साथ कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। रैली में भारी भीड़ को देखकर मायावती ने सभी का आभार जताया। मायावती ने उसी मैदान से रैली को संबोधित किया, जहां कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा संबोधित की थी।
No comments:
Post a Comment