Toc News
खाने पीने की चीजों के बाद अब रामदेव कपड़ा कारोबार में भी अपना कदम रखने जा रहे हैं, इसके लिए रामदेव परिधान नाम का एक कपड़ों का ब्रांड शुरु करने वाले हैं।
बाबा रामदेव ने कहा, "मैं बाबा हूं इसका मतलब ये नहीं है कि हम आधुनिकता के साथ नहीं चल सकते।"
खाने पीने और आयुर्वेदिक औषधियों के कारोबार में सफलता के बाद अब पतंजलि ग्रुप गार्मेंट क्षेत्र में भी अपनी शुरुआत करने जा रहा है। योग गुरु बाबा रामदेव ने एलान किया है कि इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक पतंजलि की “स्वदेशी जींस” बाजार में आ जाएगी। बाबा रामदेव ने कहा कि युवाओं की तरफ से अच्छी मांग है और इसलिए पतंजलि ने विदेशी ब्रांड से टक्कर लेने के लिए स्वदेशी जींस पेश करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्रांड का नाम ‘परिधान’ हो सकता है।
बाबा रामदेव ने ‘द टेलीग्राफ’ को बताया कि उन्होंने अपने उन फॉलोअर्स के साथ इस पर विचार किया है जो उन्हें पतंजलि योग कपड़े लाने के लिए कह रहे थे। उसके बाद उन्होंने विचार किया कि क्यों नहीं सभी के कपड़ों के लिए ‘परिधान’ शुरु किया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि अगर हम हमारे देश में आर्थिक आजादी लाने के लिए लड़ाई कर रहे हैं तो हमें कपड़ों के बाजार में भी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि हम पुरुषों और महिलाओं के लिए कपड़े बनाएंगे जो कि सिर्फ पारंपरिक कपड़े ही नहीं होंगे, इसके साथ जींस जैसे मॉडर्न कपड़े भी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं बाबा हूं इसका मतलब ये नहीं है कि हम आधुनिकता के साथ नहीं चल सकते।
उन्होंने यह भी कहा कि उनका समूह रोजर्मरा के उत्पादों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में संभावना तलाशने को तैयार है और भविष्य में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी दस्तक दे सकता है। रामदेव ने कहा- हमने पहले ही नेपाल और बांग्लादेश में इकाइयां लगाई हैं और हमारे उत्पाद पश्चिम एशिया पहुंच चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि सऊदी अरब समेत कुछ देशों में उनके उत्पाद लोकप्रिय हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर बाबा रामदेव के इस एलान के बाद कई ट्विटर यूजर्स हरकत में आ गए। स्वदेशी जींस बनाने को लेकर ट्विटर पर जमकर रिएक्शन देखने को मिला। यूजर्स ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए ना सिर्फ जींस का डिजाइन पेश किया, बल्कि कई अन्य क्षेत्रों में भी पतंजलि के प्रोडक्ट लॉन्च करने की सलाह दे डाली। यहां देखिए किस तरह लोगों ने ली बाबा से चुटकी-
No comments:
Post a Comment