Toc News
रांची। रिम्स में भर्ती एक नवजात बच्चे को देखने के लिए रविवार को अस्पताल में भीड़ जुट गई। दरअसल, शिशु के पेट पर अधूरे विकसित बच्चे का शरीर जुड़ा हुआ है। डॉक्टर के अनुसार जांच रिपोर्ट के बाद बच्चे की सर्जरी की जाएगी।
बच्चे का इलाज पेडियाट्रिक सर्जरी डिपार्टमेंट में चल रहा है। बच्चे का जन्म शनिवार को लातेहार के नवागढ़ गांव में हुआ था। असगरी बीबी ने लातेहार के एक निजी क्लिनिक में बच्चे को जन्म दिया।
इसके बाद से असगरी की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, असगरी के पति जुबैर अंसारी ने शिशु की हालत को देखते हुए उसे रिम्स में भर्ती कराया। परिजनों के अनुसार बच्चे का हाथ-पैर ठीक हैं। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। पेट पर दूसरे बच्चे का आधा हिस्सा जुड़ा हुआ है। अधूरे विकसित बच्चे के दो हाथ और दो पैर इस शिशु के पेट से जुड़े हुए हैं। पेट से जुड़ा हिस्सा भी मेल बेबी का है।
रिम्स के डॉ. हिरेंद्र बिरूआ ने कहा कि बच्चे के सभी टेस्ट कराए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment