Toc News
हैदराबाद। हैदराबाद के एक मशहूर नॉनवेज रेस्तरां शाह गौस को मटन के पकवानों में कुत्ते का मीट इस्तेमाल करने पर ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) की तरफ से नोटिस भेजा गया है।
इस मशहूर रेस्तरां को मंगलवार को ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) के छापे के बाद नोटिस भेजा गया है। अधिकारियों को शक था कि यहां 'असुरक्षित मीट' परोसा जा रहा था।
अफसरों ने यहां सैंपल इकट्ठा किए। मीट के इन सैंपल्स को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है।जीएचएमसी के छापे के पहले सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने रेस्तरां में परोसे जाने वाले मीट पर सवाल उठाए थे और आरोप लगाया था कि यहां कुत्ते के मीट का इस्तेमाल हो रहा है।
हालांकि, होटल के मालिक इरफान ने कहा कि यह सारे आरोप झूठे हैं और उनके रेस्तरां की छवि खराब करने के लिए उनके विरोधियों ने साजिश रची है।जीएचएमसी वेस्ट जोन के वेटनेरी डायरेक्टर की ओर से रेस्तरां शाह गौस को नोटिस भेजा गया।
इसमें कहा गया है कि वह निजी स्रोतों से खरीदा गया मीट इस्तेमाल कर रहे हैं, जो नियमों का उल्लंघन है क्योंकि रेस्तरां को सिर्फ जीएचएमसी के बूचड़खानों से ही मीट खरीदना चाहिए।
No comments:
Post a Comment