Tuesday, February 28, 2017

पूनम पांडे को सोशल मीडिया पर बिना कपड़ों की तस्‍वीरें डालना पड़ा भारी, फिल्‍म से हुआ पत्‍ता साफ

Toc News
मुंबई। एक्टर गोविंदा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आ गया हीरो’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।गोविंदा की वापसी से उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन गोविंदा की बड़े पर्दे पर वापसी की खबरों ने लोगों को इतना हैरान नहीं किया जितना पूनम पांडे का उनकी फिल्‍म में होना हैरान कर रहा था। पूनम के फिल्‍म में होने की खबरों को जब हवा नहीं मिली, तो ऐसे में पूनम कहां चुप बैठने वाली थीं।

इसके बाद उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी फोटो और वीडियो डाली जिसे डालना उन्‍हें महंगा पड़ गया। नाम पाना दूर उनका तो फिल्‍म से पत्‍ता ही कट गया।
दरअसल जब पूनम ने अपनी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली तो इनका असर उल्‍टा ही हो गया। पूनम की इन तस्वीरों को देखते ही गोविंदा ने उनके गाने को अपनी फिल्‍म से हटा दिया।

बता दें, गोविंदा की फिल्‍म ‘आ गया हीरो’ में पूनम पांडे आइटम सॉन्‍ग कर रही थीं। पूनम से जब उनके गाने को फिल्‍म से हटाने पर पूछा गया तो उनके तेवर कुछ अलग ही नजर आए। पूनम के मुताबिक, उनके इस गाने को फिल्‍म से हटाया नहीं गया है। पूनम का कहना है कि उनके उस गाने को किसी बड़े प्‍लैटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

ऐसा पहली बार नहीं है कि पूनम ने लाइमलाइट में आने के लिए अपनी ऐसी तस्‍वीरे डाली हैं। पूनम इससे पहले भी अपनी ऐसी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर डाल चुकी हैं। पूनम 2011 की किंगफिशर कैलेंडर गर्ल रह चुकी हैं, जिसके लिए वह न्‍यूड पोज भी दे चुकी हैं। लेकिन उनका ये जादू बड़े पर्दे पर दर्शक बटोरने में फीका पड़ जाता है। बॉक्‍स ऑफिस पर आई उनकी फिल्‍मों को मुंह की खानी पड़ती है।

फिल्म ‘आ गया हीरो’ से गोविंदा बड़े पर्दे पर बतौर मुख्य अभिनेता वापसी कर रहे हैं। फिल्म 16 मार्च को रिलीज होने वाथीं।

छात्रों के प्रोटेस्ट मार्च में हिस्सा नहीं लेगी शहीद की बेटी गुरमेहर



Toc News
नई दिल्ली: रामजस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा की गई मारपीट के मामले के खिलाफ आवाज उठाने वाली गुरमेहर कौर के सपोर्ट में आज (28 फरवरी) स्टूडेंट्स मार्च निकालने वाले हैं। खबरें थी कि खुद गुरमेहर कौर भी इसका हिस्सा होंगी पर अब ऐसा नहीं है, गुरमेहर इस प्रोटेस्ट का हिस्सा नहीं बनेंगी। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि वह इस मार्च का हिस्सा नहीं बनेंगी।

I’m withdrawing from the campaign. Congratulations everyone. I request to be left alone. I said what I had to say.. (1/2)

— Gurmehar Kaur (@mehartweets) February 28, 2017

यह है पूरा मामला
दरअसल कुछ टाइम पहले गुरमेहर कौर ने कहा था कि ‘मेरा नाम गुरमेहर कौर हैये मेरे पिता कैप्टन मंदीप सिंह हैंवो 1999 के करगिल युद्ध में शहीद हो गए थे।पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा उन्हें युद्ध ने मारा है।
उनका यह मैसेज इस कदर वायरल हो गया कि वो सोशल मीडिया में ट्रोल हो गई लोगों ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया। उन्हें देशद्रोही जैसा करार दिया गया। साथ ही रेप और जान से मारने की भी धमकी मिलने लगी।
बता दें कि गुरमेहर कौर दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे फेमस लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ती हैं। गुरमेहर को इसलिए लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने रामजस कॉलेज में ABVP के द्वारा की गई हिंसक मारपीट के खिलाफ आवाज उठाई थी। जिसके बाद गुरमेहर ने फेसबुक पर लिखा ‘मैं किसी से नहीं डरती मेरे पापा ने देश के लिए गोली खाई थी, मैं भी देश के लिए गोली खा सकती हूं।’
इस बारे में गुरमेहर कौर का कहना है कि उनकी छोटी सी बात को इतनी तूल क्यों दी जा रही है? आखिर क्यों उनके स्टेटमेंट को देशविरोधी बताया जा रहा है?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके पक्ष में किया ट्वीट
दिल्ली यूनिवर्सिटी में होने वाली मार्च में गुरमेहर कौर हिस्सा नहीं ले रही हैं लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट से जाहिर कर दिया है कि वह किसी से डरती नहीं हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज होने वाला मार्च उनके लिए नहीं है। बल्कि छात्रों के हक़ में है। उनके समर्थन में सियासत के नेता भी आवाज उठाने लगे हैं। खुद राहुल गांधी ने कहा है कि ‘भय और उत्पीड़न के खिलाफ हम अपने छात्रों के साथ हैं। गुस्सा, असहिष्णुता, अज्ञानता की हर आवाज के खिलाफ एक गुरमेहर कौर खड़ी होगी।’ इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने भी इस टॉपिक पर बयान दिया है।

महाराष्ट्र में गिर सकती है भाजपा सरकार, बनने लगे नए समीकरण

Toc News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों में बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल हो सकती है। राज्य में नए राजनीतिक समीकरण बनने के संकेत मिलने लगे हैं। शिवसेना राज्य और बीएमसी में सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिला सकती है।

शुक्रवार को कांग्रेस ने शिवसेना के सामने शर्त रखी है कि पहले वह बीजेपी सरकार से बाहर निकले, उसके बाद ही कांग्रेस उसका समर्थन करेगी। अगर ऐसा हुआ, तो न सिर्फ बीएमसी पर उसका राज बरकरार रहेगा, बल्कि राज्य की फडणवीस सरकार को भी जाना पड़ सकता है। स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद से ही शिवसेना और बीजेपी के बीच गला-काट स्पर्धा चल रही है। चुनाव प्रचार के दौरान इनमें खूब नोकझोंक हुई।

चुनाव में बीजेपी को मिली सफलता से आहत शिवसेना उसे सबक सिखाना चाहती है। इससे नए राजनीतिक समीकरण बनने के संकेत मिलने लगे हैं। बीएमसी चुनाव नतीजे आने के बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा था कि राज्य में मुख्यमंत्री भी शिवसेना का होगा और बीएमसी में मेयर भी शिवसेना का होगा। उनके इस बयान को तब ज्यादा तजवज्जो नहीं दी गई, लेकिन अगले दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने बयान दिया कि शिवसेना को समर्थन चाहिए, तो पहले उसे सरकार से हटना होगा।

उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गईं।
उसे चार निर्दलियों का समर्थन मिल रहा है, क्योंकि इन चार में से तीन तो शिवसेना के बागी रहे हैं। कांग्रेस के 31 और एनसीपी के 9 नगरसेवक हैं। इन्हें मिलाकर 130 का आंकड़ा बनता है। बहुमत के लिए 114 नगरेसवकों का समर्थन चाहिए। दूसरी ओर, बीजेपी के 82 कॉर्पोरेटर चुनकर आए हैं। चंद निर्दलियों के अलावा उसे किसी और का समर्थन नहीं मिल रहा है। ऐसे में, बीएमसी की सत्ता उसकी पहुंच से दूर ही लग रही है। राज्य सरकार के लिए महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भी शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी साथ आ सकते हैं।

इससे बीजेपी की फडणवीस संकट में आ जाएगी। बताया जा रहा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने युक्ति सुझाई है। विधानसभा में शिवसेना के 63, कांग्रेस के 42 और एनसीपी के 41 विधायक हैं। इन तीनों के मिलने से यह संख्या 146 हो जाएगी। सरकार बनाने के लिए 144 विधायकों का समर्थन चाहिए। फिलहाल बीजेपी के 122 और शिवसेना के 63 विधायकों के योग से फडणवीस सरकार चल रही है

नाबालिग को गर्भवती करने के आरोप में पादरी गिरफ्तार, पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म

Toc News

केरल के कन्नूर जिले के कोत्तियूर में एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में एक चर्च के पादरी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि कोत्तियूर में सेंट सेबेस्टियंस चर्च के 48 वर्षीय फादर रॉबिन मैथ्यू को सोमवार को रात हिरासत में लिया गया और भादंसं की धारा 376 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मंगलवार को सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

इस कथित अपराध का तब पता लगा जब कोत्तियूर के पास नींदुनोक्की निवासी 16 वर्षीय लड़की ने सात फरवरी को कूथुपारम्बा के एक निजी अस्पताल में एक लड़के को जन्म दिया.

‘चाइल्डलाइन’ से मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने लड़की और उसके अभिभावकों से पूछताछ की.
शुरूआत में लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके गर्भवती होने के लिए वह जिम्मेदार है. हालांकि इसमें कुछ गड़बड़ी की आशंका के चलते पुलिस ने लड़की के पिता से आगे पूछताछ की जिसमें उसने खुलासा किया कि इस अपराध के लिए पादरी जिम्मेदार है.

पहले फरार चल रहे मैथ्यू को सोमवार (27 फरवरी) रात थिसूर जिले में चलाकुड्डी से पकड़ा गया और यहां लाया गया.
पुलिस को यह भी पता चला कि शिशु को वयनाड जिले में व्यिथरी के एक अनाथालय में छोड़ दिया गया. उसे सोमवार को यहां एक सरकारी अनाथालय में भेजा गया.
केरल के कन्नूर जिले के कोटियूर में सेंटर सेबेस्टियन चर्च में पादरी है.

शासकीय विभाग के द्वारा ही बिजली चोरी कर लगाया जा रहा विद्युत कंपनी को चूना

27susner1.jpg दिखाया जा रहा है

प्रशासन के जिम्मैदार अधिकारीयो की नाक के नीचे खुलेआम हो रही बिजली की चोरी 

TOC NEWS
आगर (मालवा) // सुसनेर से गिरिराज बंजारिया की रिपोर्ट

सुसनेर. आगर मालवा सुसनेर क्षैत्र के उपभौक्ताओ से बिजली के बकाया बिलो की वसूली करने के लिए विद्युत वितरण कम्पनी के कर्मचारी किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार है। विद्युत वितरण कम्पनी समय पर अपना बकाया जमा नही करा सकने वाले उपभौक्ताओ के साथ जबरदस्ती कर उनकी सम्पत्ति कुर्क कर रही है। वही दुसरी और शासकीय विभाग के द्वारा प्रशासन के जिम्मैदार अधिकारीयो की नाक के नीचे से खुलेआम बिजली की चाेरी की जा रही है। जिसकी और किसी का ध्यान नही है। 

27susner.jpg दिखाया जा रहा है

नगर के नवीन बस स्टैण्ड के समीप बने तलाब से मोटर द्वारा तहसील रोड पर बिछी पाइप लाइन में पानी पहुचाने के लिए उपयोग की जाने वाली बिजली इसी मार्ग से गुजर रहे विद्युत ताराे पर तार डालकर चोरी की जा रही है। और यह चोरी भी नगरीय क्षैत्र की व्यवस्थाओ की जिम्मैदारी सम्भालने वाले शासकीय विभाग के द्वारा की जा रही है। और यही वजह है कि इस चोरी पर अभी तक किसी ने नियंत्रण कर कारवाई करने का प्रयास तक नही किया। और नही विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारीयो ने इस और ध्यान दिया है। 

उल्लेखनीय है कि नवीन बस स्टैण्ड से होकर जाने वाले इस तहसील रोड पर एसडीएम कार्यालय, जनपद पंचायत सहीत कई प्रशासनिक अधिकारीयो के कार्यालय और निवास है। और प्रतिदिन दिन में कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारीयो व इन प्रशासनिक अधिकारीयो का यहा से आना जाना होता है। किन्तु किसी ने भी इस मामले को गंभीरता से नही लिया। 

जब नगर के मध्य खुलेआम शासन के जिम्मैदार विभाग ही इस कार्य को अंजाम दे रहे है तो अन्य जगह क्या हालात होगे इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। विद्युत विभाग भी इन चोरीयो को रोक नही पा रहा है। बल्कि भुगतान कर बिजली का उपयोग करने वाले आमजनो को भुगतान में देरी होने पर वसूली के नाम पर परेशान कर रहा है।

पति के धोखे पर फूटा पत्नी का गुस्सा, सरेआम गर्लफ्रेंड के फाड़ दिए कपड़े

 Wife Beats Husband’s Alleged Lover And Strips Her Naked on road
TOC NEWS
अंहुई ( चीन)- पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास का होता है। दोनों में से अगर कोई भी एक-दूसरे को धोखा देता है तो वो बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। ऐसा ही कुछ चीन में देखने को मिला, जहां पति के धोखे से नाराज एक पत्नी ने उसकी गर्लफ्रेंड को सबक सिखाया। नाराज पत्नी ने पति की गर्लफ्रेंड को सरेआम पीटा, उसके कपड़े फाड़ दिए और उसकी वीडियो बना ली। 
 
मामला ईस्ट चीन के अंहुई प्रांत का है। जहां पति का एक लड़की के साथ चक्कर चल रहा था। इस बात का जब उसकी पत्नी को पता चला तो वो गुस्से से भड़क गई। उसने महिलाओं के ग्रुप के साथ वहां धावा बोल दिया और अपने पति की गर्लफ्रेंड पर हमला बोल दिया। महिलाएं उसे कमरे से खींच कर ले आई और उसे मारते हुए सड़क पर ले आई।
महिला ने उसके कपड़े फाड़ दिए, उसे नंगा करने की कोशिश की और बाकी महिलाओं के साथ उसे मारा-पीटा। वहीं ग्रुप की दूसरी महिलाएं उसका वीडियो बनाती रही। वीडियो में उसकी चेहरा साफ-साफ दिखे, इसके लिए वो बार-बार उसकी लड़की के बाल खींचकर उसे पीछे करती। वहीं पीड़ित लड़की उनके सामते-रोती रही। 
 
हाथ जोड़कर उनसे माफी रही, लेकिन इन महिलाओं को उसपर बिल्कुल भी दया नहीं आई और ना ही भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने उसकी मदद करने की कोशिश की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और मारपीट करने वाली महिलाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं लोगों ने ये भी कहा कि लड़के के बजाए उस महिला को अपने पति के साथ ये सब करना चाहिए था, क्योंकि पूरी घटना का जिम्मेदार वो ही है।
देखिए वीडियो.
 
 

किन्नर के प्यार में पागल हुआ ऑटो ड्राइवर, बनाया ऐसा प्लान कि..

image
TOC NEWS
ऑटो चालक ने किन्नर प्रेमिका के साथ लव टूर का प्लान बनाया। चार दिन बाद दोनों चुपचाप लापता हो गए। दोनों का इश्क परिजनों को गवारा नहीं था इसलिए सोमवार को किन्नर प्रेमिका को लेकर ऑटो चालक ग्वालियर थाने पहुंच गया। दोनों ने पुलिस को बताया एक दूसरे से मौहब्बत करते हैं, लेकिन परिवार इश्क में रोडा है।
 
गोला का मंदिर निवासी किन्नर पलक ने पुलिस को बताया बाबा कपूर निवासी ऑटो चालक शाहरुख से उसका करीब डेढ साल से इश्क है। दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन शाहरुख के परिवार नहीं चाहता किन्नर उनकी बहू बने। इसलिए दोनों लव मैरिज करना तय किया। इसके लिए वकील को 8 हजार रुपए भी दिए। कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन शादी को मान्य नहीं किया जा रहा है। वेलेंटाइन डे पर तय किया एक साथ रहेंगे इसलिए 8 दिन पहले लव टूर पर निकल गए।
झांसी, ओरछा , मथुरा कई जगहों पर एक साथ रहे। लेकिन शाहरुख के परिजनों ने गुमइंसान दर्ज करा दिया तो पुलिस तलाश में थी। इसलिए वापस लौट आए। सोमवार को दोनों के वापस लौटने का पता चलने पर ग्वालियर थाने पर शाहरुख के परिजनों और परिचितों की भीड लग गई। पुलिस का कहना है दोनों बालिग है। 
 
शाहरुख और पलक कह रहे हैं दोनों मर्जी से घूमने गए थे। शाहरुख के परिजनों का कहना है उसकी शादी होने वाली है, लेकिन मामला सामने आने के बाद कन्या पक्ष को वाक्या बताकर रिश्ता तोड़ दिया है। उधर शाहरुख का कहना है वह पलक से मौहब्बत करता है। उसके साथ रहेगा।
 
 

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज, पोस्ट किया था ये बयान...!

Image result for कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज
TOC NEWS
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उन पर यह मुकदमा मदरसा और आरएसएस संचालित सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर ट्विटर पर किये गये उनके कथित पोस्ट दर्ज किया गया है. पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (जानबूझकर घृणास्पद कृत्य, धर्म या धार्मिक मत को आहत कर किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया.
 
दिग्गी राजा के नाम से मशहूर दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर पेज से ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मदरसों और आरएसएस द्वारा चलाये जा रहे सरस्वतीर शिशु मंदिर में कोई फर्क नहीं है. दोनों में नफरत फैलायी जाती है.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने 22 फरवरी को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि मदरसा और आरएसएस द्वारा चलाये जा रहे सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कोई अंतर है क्या? मुझे नहीं लगता, दोनों नफरत फैलाते हैं. ट्विटर पर उनके इस पोस्ट के बाद मजलिस बचाओ तहरीक के नेता अमजद उल्ला खान ने पुलिस में यह शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है और इसकी जांच चल रही है.
दिग्विजय के इस बयान के बाद मुस्लिम संगठनों और राजनीतिक पार्टियों ने उनकी आलोचना की थी. उनके इस बयान के बाद असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएम सहित अन्य मुस्लिम संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. यहां तक कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आबिद रसूल खान ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
 
वहीं, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के जमायत-ए-उलेमा हिंद के चीफ हाफिज पीर शब्बीर ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि मैं चाहता हूं कि दिग्विजय मुझे दिखाएं कि किस मदरसा में हथियार छुपा कर रखा गया है. यह एक बड़ा षडयंत्र का हिस्सा है, जो चाहता है कि मुस्लिम समाज में कोई इमाम, मुफ्ती और आलिम न हो.
 
 

पत्नी के संग में जमकर फूल टू एन्जॉय कर रहे है रुसलान

Image result for पत्नी के संग में जमकर फूल टू एन्जॉय कर रहे है रुसलान

TOC NEWS

‘बालिका वधू’ में कृष का रोल निभा चुके रुसलान मुमताज इन दिनों वाइफ निराली के साथ मॉरिशस की सैर कर रहे हैं। हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया पर वेकेशन की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। इनमें से एक में रुसलान बिकिनी पहनी निराली को घूरते दिख रहे हैं।
वह अपनी पत्नी के संग में जमकर फूल टू एन्जॉय कर रहे है। पता चला है की अभिनेता रुसलान मुमताज इन दिनों मॉरिशस की सैर कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने वेकेशन की कई खूबसूरत फोटोज पोस्ट की हैं। कुछ दिनों पहले वेलेन्टाइन डे पर उन्होंने पत्नी निराली मेहता को बीच किनारे किस करते हुए फोटो शेयर की थी।
कैप्शन में लिखा, “Happy valentine’s day. Spread the love. #valentinesday #love #romance #mauritius #ileauxcerf #waterbaby #niraan2017” आपको बता दे की टीवी के इस अभिनेता ने टीवी के साथ ही साथ फिल्म ‘मेरा पहला पहला प्यार’ में भी नजर आ चुके है। रुसलान मुमताज और निराली की पहली मुलाकात श्यामक डावर की डांस क्लास में हुई थी। बता दें कि रुसलान एक्ट्रेस अंजना मुमताज के बेटे हैं। अंजना ने धड़कन, क्रोध, साजन, फूल और कांटे जैसी फिल्मों में काम किया है।
Image result for पत्नी के संग में जमकर फूल टू एन्जॉय कर रहे है रुसलान

एटीएम से निकला बिना नंबर वाला 500 का नोट, मचा हड़कंप

Image result for एटीएम से निकला बिना नंबर वाला 500 का नोट, मचा हड़कंप

TOC NEWS

देश में नोटबंदी के बाद जारी हुए नए नोटों पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं। एटीएम से कहीं चूरन के नोट तो कहीं नकली नोट निकलने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसी क्रम में दमोह के अस्पताल चौक स्टेट बैंक से तीन लोगों ने नोट निकाले तो 500-500 के नोट बिना नंबरों वाले निकले।
 
इस 500 के नोट के उपर सीरियल नंबर नहीं है। स्टेट बैंक के एटीएम से बिना नंबर वाले नोट निकलने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम बंद कराया।
अस्पताल चौक स्थित स्टेट बैंक एटीएम से सोमवार को नारायण प्रसाद अहिरवाल नाम के का व्यक्ति पैसा निकालने गया था। उसने एक हजार रूपए निकाले मगर दोनों 500 के नोटों का सीरियल नंबर ही गायब था।
 
इसके बाद भी अन्य लोगों ने पैसे निकाले। उनके नोट भी बिना नंबर पैसे वाले थे। इस पूरे मामले में जानकारी मिलते ही स्टेट बैंक से प्रमुख कैशियर सुनील जैन भी पहुंच गए। उन्होंने कहा है, 'मामले की जांच की जा रही है।'
इससे पहले दिल्ली और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम से नकली 2000 हजार रुपये का नोट निकला था।
 
 

पादरी का बयान- जींस, टी-शर्ट पहनने वाली लड़कियों को समुद्र में डुबा दो


Image result for जींस, टी-शर्ट पहनने वाली लड़कियों

TOC NEWS

केरल में एक पादरी ने फरमान सुनाते हुए लड़कियों के जींस, टी-शर्ट पहनने को शर्मनाक बताया है. पादरी का कहना है कि जो महिलायें ऐसे कपड़े पहनती हैं उन्हें समुद्र में डूबा देना चाहिए. पादरी की यह बात एक वीडियो के द्वारा सामने आई है, यह वीडियो जैसमिन पीके नाम की लड़की ने फेसबुक पर शेयर किया था.

पादरी ने कहा कि महिलाएं इस प्रकार के कपड़े सिर्फ पुरुषों को उकसाने के लिए पहनती हैं, पादरी ने कहा कि जब मैं किसी चर्च जाता हू्ं, अगर मैं अपने सामने कुछ महिलाओं को खड़ा देखता हूं तो लगता है कि चर्च से बाहर चला जांऊ. यह वीडियो करीब 12 महीने पुराना है, लेकिन फेसबुक पर शेयर होने के बाद से यह दोबारा वायरल हो रहा है.

वीडियो में पादरी कह रहा है कि महिलाएं यह सब कुछ आकर्षण के लिए करती हैं, वह पवित्र जगहों पर भी जींस , टी-शर्ट, शर्ट, ट्राउजर और फोन के साथ जाती हैं, मुझे नहीं पता कि चर्च में इन चीजों की क्या जरुरत है.गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल तिरुवंतपुरम गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस के स्टूडेंट्स के लिए जींस, टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी थी 

ठगी का सरगना अनुभव मित्तल खोलेगा 28 कपंनियों का राज

Image result for अनुभव मित्तल

TOC NEWS

ईडी की टीम कॉल डिटेल रिकार्ड के आधार पर भी अनुभव से पूछताछ करने वाली है। इसमें कुछ वीआइपी से भी उसकी बातचीत होती रही है। ईडी टीम इसकी तह तक जाकर पड़ताल करने में जुटी है।

ऑनलाइन 37 अरब रुपये की ठगी करने वाले एब्लेज कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परसों से शुरू हुई यह पूछताछ चार मार्च तक चलेगी।
इस बीच एब्लेज से जुड़े लोगों की 28 कंपनियों का पता चला है। ईडी की टीम इन कंपनियों से जुड़े लोगों का सच जानने के अलावा बैंक खाते, बेनामी प्रापर्टी और गलत ढंग से कमाए गए धन का पता करने में जुट गई है। ईडी ने अनुभव मित्तल के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेजा था।
 
कोर्ट की अनुमति के बाद उससे तीन दिनों तक जेल में पूछताछ हुई। सूत्रों का कहना है कि अनुभव द्वारा दी गई जानकारी का अब उसके जरिये ही सत्यापन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ईडी की टीम रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अनुभव के काले कारोबार से जुड़े लोगों की सूची भी ईडी ने बनाई है। उनका आमना-सामना भी कराया जाएगा। ईडी की टीम कॉल डिटेल रिकार्ड के आधार पर भी अनुभव से पूछताछ करने वाली है। इसमें कुछ वीआइपी से भी उसकी बातचीत होती रही है। ईडी इसकी पड़ताल कर सच जानने की कोशिश में है कि आखिर किन-किन लोगों ने हेराफेरी और गोरखधंधे में अनुभव की मदद की है।
ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर अनुभव मित्तल की गिरफ्तारी एसटीएफ ने की थी। ईडी के सूत्रों ने बताया कि बैंक, कंपनी आफ रजिस्ट्रार और कई सरकारी संस्थाओं की लापरवाही और अनदेखी से अनुभव को इतना बड़ा फ्राड करने की सहूलियत मिली। ईडी इस बारे में अनुभव के अन्य मददगारों के नाम तलाश रही है। जालसाज और उसकी कंपनी के खिलाफ अभी तक दर्जन भर मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।
 
मुकदमे कई राज्यों के अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं। अनुभव और उसके पिता के बैंक खाते भी फ्रीज किए गए हैं। सोशल ट्रेड के नाम पर अनुभव की ठगी ने साइबर जगत के अपराध के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। ईडी टीम इसकी तह तक जाकर पड़ताल करने में जुटी है। नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के अलावा तेलंगाना, हैदराबाद और कर्नाटक में भी मित्तल के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।
 
 
 

ठगी का सरगना अनुभव मित्तल खोलेगा 28 कपंनियों का राज

Image result for अनुभव मित्तल

TOC NEWS

ईडी की टीम कॉल डिटेल रिकार्ड के आधार पर भी अनुभव से पूछताछ करने वाली है। इसमें कुछ वीआइपी से भी उसकी बातचीत होती रही है। ईडी टीम इसकी तह तक जाकर पड़ताल करने में जुटी है।

ऑनलाइन 37 अरब रुपये की ठगी करने वाले एब्लेज कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परसों से शुरू हुई यह पूछताछ चार मार्च तक चलेगी।
इस बीच एब्लेज से जुड़े लोगों की 28 कंपनियों का पता चला है। ईडी की टीम इन कंपनियों से जुड़े लोगों का सच जानने के अलावा बैंक खाते, बेनामी प्रापर्टी और गलत ढंग से कमाए गए धन का पता करने में जुट गई है। ईडी ने अनुभव मित्तल के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेजा था।
 
कोर्ट की अनुमति के बाद उससे तीन दिनों तक जेल में पूछताछ हुई। सूत्रों का कहना है कि अनुभव द्वारा दी गई जानकारी का अब उसके जरिये ही सत्यापन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ईडी की टीम रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अनुभव के काले कारोबार से जुड़े लोगों की सूची भी ईडी ने बनाई है। उनका आमना-सामना भी कराया जाएगा। ईडी की टीम कॉल डिटेल रिकार्ड के आधार पर भी अनुभव से पूछताछ करने वाली है। इसमें कुछ वीआइपी से भी उसकी बातचीत होती रही है। ईडी इसकी पड़ताल कर सच जानने की कोशिश में है कि आखिर किन-किन लोगों ने हेराफेरी और गोरखधंधे में अनुभव की मदद की है।
ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर अनुभव मित्तल की गिरफ्तारी एसटीएफ ने की थी। ईडी के सूत्रों ने बताया कि बैंक, कंपनी आफ रजिस्ट्रार और कई सरकारी संस्थाओं की लापरवाही और अनदेखी से अनुभव को इतना बड़ा फ्राड करने की सहूलियत मिली। ईडी इस बारे में अनुभव के अन्य मददगारों के नाम तलाश रही है। जालसाज और उसकी कंपनी के खिलाफ अभी तक दर्जन भर मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।
 
मुकदमे कई राज्यों के अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं। अनुभव और उसके पिता के बैंक खाते भी फ्रीज किए गए हैं। सोशल ट्रेड के नाम पर अनुभव की ठगी ने साइबर जगत के अपराध के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। ईडी टीम इसकी तह तक जाकर पड़ताल करने में जुटी है। नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के अलावा तेलंगाना, हैदराबाद और कर्नाटक में भी मित्तल के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।
 
 
 

BJP के बड़े मुस्लिम नेता बोले- UP में मुसलमानों को टिकट देते तो अच्छा होता

Image result for मुख्तार अब्बास नकवी
TOC NEWS
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भाजपा चुनाव में अगर मुसलमानों को टिकट देती तो अच्छा होता।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी कहा था कि भाजपा ने यूपी चुनाव में किसी मुस्लिम प्रत्याशी को नहीं उतारकर 'बड़ी भूल' की है।
 
अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यूपी में भाजपा की अगुआई में सरकार बनने पर मुस्लिम समुदाय को इसकी भरपाई की जाएगी और उनकी चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा। नकवी ने कहा कि सरकार के प्रदर्शन को मुसलमानों के टिकट से नहीं आंका जाना चाहिए।
वही उमा भारती ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, मुझे सच में इस बात का दुख है कि हम किसी मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव मैदान में नहीं उतार सके।
मैंने इस बारे में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य से बात की थी। उमा भारती ने यह भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सही कहा था कि हम मुसलमानों को टिकट दे सकते थे।
 
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भाजपा के सांसद विनय कटियार ने कहा था कि मुस्लिम बीजेपी को वोट नहीं देते तो फिर मुस्लिमों को टिकट क्यों दिए जाएं। इसके बाद वे विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए थे।

 
 

SBI, PNB, समेत कई सरकारी बैंकों में आज हड़ताल, जानिए क्यों?

TOC NEWS

भोपाल । देश के सरकारी बैंक आज बंद रहेंगे। नौ बैंक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने कई मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिन के लिए हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित सार्वजनिक क्षेत्र के ज्यादातर बैंक इस हड़ताल के बारे में पहले ही ग्राहकों को सूचित कर चुके हैं। हालांकि प्राइवेट बैंक आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी, एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक में कामकाज सामान्य रहने की संभावना है।

ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉईज एसोसिएशन (एआइबीईए) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि फंसे कर्जो का बढ़ना बैंकिंग उद्योग को प्रभावित करने वाला वास्तविक खतरा है। इस हड़ताल में 10 लाख से ज्यादा बैंककर्मी शामिल होंगे।

महिला बनी अजगर की माँ, दिया अजगर को जन्म, लोगों के होश उड़े

Image result for महिला दिया अजगर को जन्म, लोगों के होश उड़े
TOC NEWS 
आज तक आपने कई अजीबोगरीब घटनाओं के बारे में सुना होगा। लेकिन साउथ अफ्रीका के गियानी (Giyani) में एक ऐसी घटना घटी है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, वहां 37 साल की Avhapfani नाम की महिला ने सांप जैसे जीव को जन्म दिया है। सोशल साइट्स पर ये फोटो काफी वायरल हो रही है।
 
एक वेबसाइट के मुताबिक डॉक्टर ने जब उस महिला की डिलिवरी किया तो सबके रोंगटे खड़े हो गये। दरअसल, उस महिला ने जिस चीज को जन्म दिया, वो दिखने में सांप की तरह था, जिसके दो बड़े-बड़े दांत थे।  
हालांकि, उसके परिजन ने तुरंत उस जीव को जला दिया। बताया जाता है कि कुछ समय से महिला दर्द के कारण लगातार परेशान रह रही थी। इतना ही नहीं वो कमजोरी भी महसूस कर रही थी और उसे काफी उल्टियां भी हो रही थी।
 
जांच के दैारान पता चला कि वह जल्द ही मां बनने वाली है। कुछ समय बाद उसके पेट में फिर से दर्द शुरू हो गया और लगातार लेवर पेन हो रहा था।
Image result for महिला दिया अजगर को जन्म, लोगों के होश उड़े
 
इसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया उसके बाद ये चौंकाने वाला परिणाम सामने आया। हालांकि, इस सदमे से बड़ी मुश्किल से महिला अपने आप को बाहर निकाल सकी।
 
 

नशे में कपिल शर्मा ने घूसखोरी का लगाया था इल्जाम! सरकार ने निपटाया तो मुकरे

Image result for कपिल शर्मा ने घूसखोरी


मोदी के अच्छे दिन पर कमेंट करते हुए कपिल शर्मा का ट्वीट आपको याद ही होगा? अब इस बात का खुलासा हो रहा है कि आखिर कपिल शर्मा ने वे ट्वीट किन हालातों में किया था. करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कपिल ने इस सवाल के जवाब में कहा- डोन्ट ड्रिंक एंड ट्वीट. कपिल के जवाब से ऐसा लगता है कि वे नसीहत दे रहे हैं कि ऐसे ट्वीट नशे में न करें. इससे सवाल उठता है कि क्या ऐसा ट्वीट उन्होंने नशे में किया था?

कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही करण जौहर के मशहूर शो ‘कॉफी विद करण’ में नजर आएंगे. करण जैसी कई हस्तियों को अपने शो कॉमेडी विद कपिल में बुला चुके कपिल शर्मा पहली बार इस शो में नजर आने वाले हैं. शूटिंग हो चुकी है. कुछ सवाल सामने आए हैं, जिसमें एक जगह करण कपिल से उनके मिडनाइट ट्वीट के बारे में पूछ रहे हैं.  
 
इस पर कपिल ने कहा- डोन्ट ड्रिंक एंड ट्वीट. बता दें कि पिछले साल कपिल शर्मा का ऑफिस बनवाने को लेकर मुंबई में बीएमसी के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद उसी दिन देर रात कपिल ने ट्वीट कर मोदी के अच्छे दिन और करप्शन फ्री कैम्पेन पर सवाल उठाया था.
 
पिल ने पिछले साल सितंबर महीने में मोदी को टैग करके लिखा था- मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपए टैक्स भर रहा हूं, लेकिन मुझे ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख की घूस देनी होगी. दूसरे ट्वीट में भी उन्होंने पीएम को टैग कर लिखा था- ये हैं आपके अच्छे दिन? कपिल के ये ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गए थे. 
 
मीडिया में रिपोर्ट आई थी कि कपिल ने ऑफिस और घर बनाने के लिए नियमों का पालन नहीं किया है. वे जहां ऑफिस बना रहे हैं, उस जगह का कॉमर्शियल इस्तेमाल नहीं हो सकता था. बीएमसी ने इस मामले में उन्हें एक नोटिस भेजा था और काम रोकने के लिए कहा था. उसके बाद भी कपिल ने निर्माण जारी रखा. इसके बाद कपिल शर्मा ने मोदी के कैम्पैन और अच्छे दिन के नारे पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था
 
 

ZTE ने लॉंच किया 5जी फोन !

Image result for ZTE ने लांच किया 5जी फोन !

TOC NEWS

नई दिल्ली (28 फरवरी) : चीन की टेलीकॉम कंपनी जेडटीई बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया। कंपनी ने कहा कि यह पहला स्मार्टफोन है जिसकी डाउनलोड स्पीड 1 जीबी प्रति सेकेंड तक हो सकती है। जो कि आज इस्तेमाल होने वाली जनरेशन के 4जी सर्विस से 10 गुना ज्यादा बेहतर है।

इस फोन से 360 डिग्री पैनोरैमिक वर्चुअल रियलिटी वीडियो और अल्ट्रा हाई-फाई म्यूज़िक और वीडियो के लिए फास्ट डाउनलोड सपोर्ट मिलता है। जेडटीई के स्पोक पर्सन ने कहा, ''नए डिवाइस के साथ, लोगों के एक-दूसरे से जुड़ने का तरीका हमेशा के लिए बदल जाएगा। 5जी टेक्नोलॉजी पर ध्यान देना जेडटीई के ग्लोबल डेवलेपमेंट की मुख्य प्रायोरिटी में से एक होगी। टेक कंपनी ऐसे प्रोडक्ट डेवलेप करने पर ध्यान दे रही है जो 5जी को सपोर्ट करें।

टॉयलेट के पानी से बनाकर खिलाता था गोलगप्पे, 6 महीने जेल की सजा

Image result for गोलगप्पे वाला

पानी पूरी के पानी में टॉइलट क्लीनर मिलाने के दोषी को 6 महीने की सजा सुनाई गई है। मामला 2009 का है, अहमदाबाद के लाल दरवाजा इलाके में एक पानी पूरी वेंडर गोलगप्पे के साथ दिए जाने वाले पानी का जायका बढ़ाने के लिए उसमें टॉइलट क्लीनर मिलाता था।

TOC NEWS
अहमदाबाद नगर निगम को लाल दरवाजा इलाके के पानी पूरी वेंडर के बारे में शिकायत मिली थी कि वह पानी में कुछ मिलाता है। इस बात की भी शिकायत की गई थी कि वह अपनी लॉरी गटर के पास खड़ी करता है और पास की सड़क भी बचे हुए पानी और पानीपुरी के फेंके जाने से खराब हो रही थी। इस शिकायत के बाद निगम ने सैंपल लिया और टेस्टिंग के लिए लैब भेजा।
 
लैब टेस्टिंग के बाद जो सामने आया, वह हैरान करने वाला था। गोलगप्पे के पानी में ऐसा ऐसिड मिला जो टॉइलट क्लीनर में इस्तेमाल किया जाता है। टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद स्पेशल कोर्ट में पानी पूरी वेंडर चेतन नान्जी के खिलाफ मिलावट का केस दर्ज किया गया, वह दोषी पाया गया और उसे 6 महीने की जेल सुनाई गई।
 
ट्रायल के दौरान आरोपी चेतन ने कहा कि उसे दोषी करार देने के लिए कोर्ट के पास ज्यादा सबूत नहीं हैं और उसे छोड़ दिया जाना चाहिए, लेकिन वकील ने गवाहों और सबूतों के आधार पर दलील दी कि बहुत सारे लोग पानी पूरी खाना पसंद करते हैं और यह उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ है। 
 
मिलावट वाला पानी लोगों की सेहत के लिए हानिकारक है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने दोषी वेंडर को 6 महीने जेल की सजा सुनाई।
 
 

जहां कण-कण में बिखरी है ऋषि वाल्मिकी की स्मृतियां...!! सीता ने व्यतीत किया था अज्ञातवास


tapo1.jpg दिखाया जा रहा है

TOC NEWS // तारकेश कुमार ओझा

लव-कुश का हुआ था जन्म

आधुनिकता के उच्चतम शिखर पर जहां आज भी मानव जीवन के चिह्न नदारद हो वहां सदियों पहले मानवीय दिनचर्या की उपस्थिति किसी को भी देवत्व प्रदान करने के लिए पर्याप्त है, क्योंकि अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में सामान्य जीवन यापन व सात्विक क्रियाकलाप कोई सहज कार्य नहीं।
हम बात कर रहे हैं पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत नयाग्राम के तपोवन की। इस अत्यंत दुर्गम वन क्षेत्र में कुछ ऐसे अवशेष अब भी बचे हैं जो त्रेता युग की स्मृतियां प्रस्तुत करती है। लोक आस्था व जनश्रुति है कि भगवान श्रीराम द्वारा परित्याग किए जाने के बाद देवी सीता ने इसी तपोवन में अज्ञातवास व्यतीत किया था। वाल्मिकी की देख-रेख में लव-कुश यहीं पले-बढ़े थे।
कभी माओवादियों के चंगुल में रहे नयाग्राम के वनाच्छादित तपोवन को देख कर पहली नजर में लगता है मानो यह शाल, सागवान व विशाल बरगद पेड़ों का कोई देश है। आज भी निर्जन से नजर आने वाले इस घने जंगल में बीच-बीच में नजर आने वाला "हाथियों के गुजरने का मार्ग' लिखा बोर्ड संकेत देता है कि आज भी यहां मानव जीवन सहज सरल नहीं है। इसी जंगल के बीच स्थित है तपोवन का वाल्मिकी आश्रम। जिसे देख कर आश्चर्यचकित हो जाना पड़ता है।
जनश्रुति के अनुरूप ही परिसर के भीतर लव-कुश मंदिर, वाल्मिकी समाधि और हवन कुंड आदि नजर आता है। सदियों पहले आखिर कौन रहता था यहां और किसके लिए संभव थी उपासना। आश्रम के पास ही सीता नाला स्थित है। अत्यंत क्षीण हो चुकी इस जलधारा का पानी इतना साफ है कि नीचे की मिट्टी भी साफ दिखाई पड़ती है। यही नहीं इस जलधारा का पानी हल्का पीलापन लिए हुए हैं। ऐसी मान्यता है कि अज्ञातवास के दौरान देवी सीता लव-कुश को इसी जलधारा में हल्दी का लेप लगा कर स्नान कराया करती थीं। इसी वजह से इस जलधारा का पानी आज भी पीला है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि इसकी बड़ी विशेषता यह है कि इसका पानी जहां पीलापन लिए हुए हैं, वहीं भीषण गर्मी में भी जब दूसरे नदी-नाले सूख जाया करते हैं, इसका पानी अजस्त्र रूप में बहता ही रहता है। जो प्रतिकूल परिस्थितियों में भूखे प्यासे असंख्य जीव-जंतुओं की तृष्णा को शांत करता है। इस स्थान पर वाल्मिकी हवन कुंड है। स्थानीय पुजारी काशीनाथ दास बताते हैं कि यह हवन कुंड सदियों से अविराम रूप से प्रज्जवलित है। यही नहीं आश्रम परिसर से महज तीन किलोमीटर दूर हनुमानधुनी है।
tapo2.jpg दिखाया जा रहा है
जनश्रुति है कि सीता के अज्ञातवास के दौरान भगवान हनुमान यहां ध्यान किया करते थे। हाथियों व जहरीले सांपों के आतंक के चलते यह स्थान आज भी इतना दुर्गम है कि दिन के वक्त भी कोई वहां जाने का साहस नहीं कर पाता। यहीं नहीं इस स्थान पर कभी दूध कुंड भी हुआ करता था। लोग बताते हैं कि यहां मिट्टी से दूध निकलता था। जिसे ध्यान करने आने वाले योगी पान भी करते थे। पिछले कुछ वर्षों से मिट्टी से दूध निकलना बंद हो गया है। समझा जाता है कि हाथियों के आने-जाने के फलस्वरूप भारी वजन से दब जाने से ऐसा हुआ। जनश्रुति तपोवन के नजदीक ही लव-कुश द्वारा अश्वमेघ का घोड़ा रोके जाने का दावा भी करती है। यही नहीं तपोवन में कई ऐसी चीजें है जिनके सीता व लव-कुश के अज्ञातवास का साक्षी होने का दावा किया जाता है। वर्ष 2008 से 2011 तक यह क्षेत्र पूरी तरह से माओवादियों के कब्जे में रहा था। वाल्मिकी आश्रम की पवित्रता जस की तस कायम रही।
------------------------------------------------------------------
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं।

'2 लाख के बदले मेरी बेटी की आबरू लूटते रहे विधायक'

Image result for 2 लाख के बदले मेरी बेटी की आबरू लूटते रहे विधायक 

विधायक ने मेरी बेटी को डॉक्टर बनाने के लिए पांच लाख मांगे थे। तीन लाख में खेत बेचा। दो लाख के बदले मेरी बेटी की आबरू लूटते रहे। ये सनसनीखेज आरोप जड़े मृत युवती की मां ने। बता दें क‌ि पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब खां गैर इरादतन हत्या और दुषकर्म के मामले में फंसे हैं। मरने वाली लड़की की मां ने इस मामले में कुछ सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पीड़िता की मां के मुताबिक पीस पार्टी के अध्यक्ष व मेंहदावल से विधायक डॉ. अय्यूब ने डॉक्टर बनाने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की थी। इन पैसों के इंतजाम में युवती की मां ने आधा बीघा खेत ढाई लाख रुपये में बेचा।

TOC NEWS
एक रिश्तेदार से 50 हजार रुपये उधार भी लिए। इस तरह तीन लाख रुपये डॉक्टर को ले जाकर दिया। डॉ. अय्यूब ने कहा था कि बाकी रुपये हम लगा देंगे। इन्ही दो लाख रुपये के बदले वह युवती के साथ दुष्कर्म करते रहे। यह आरोप युवती की मां ने लगाया।
युवती की मां ने बताया कि डॉ. अय्यूब विधायक होने के बाद अक्सर घर पर आते थे। हर बार बेटी की ही चर्चा करते थे। यही आश्वासन देते थे कि जल्द ही बिटिया डॉक्टर बन जाएगी। एक साल पहले बेटी गांव आई। उसी समय उसे अचानक पेट में दर्द हुआ। इसके बाद अचानक रक्तस्राव होने लगा। डॉक्टर को दिखाया गया। डॉक्टर ने बताया कि युवती को गर्भपात की दवा दी गई है। युवती ने इसके बाद पूरी कहानी मां को बताई।

 

एक महीने में पांच दिन ही शामिल हुई ट्रेनिंग में

डॉ. अय्यूब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सीओ अलीगंज डॉ. मीनाक्षी और इंस्पेक्टर नागेश मिश्रा सेवा नर्सिंग कॉलेज पहुंचे। वहां संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज बोरा से बातचीत की। डॉ. बोरा ने बताया कि 2013 बैच के स्टूडेंट्स की दिसंबर में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ट्रेनिंग थी। यह ट्रेनिंग एक महीने तक चली। सभी स्टूडेंट्स को वहां सुबह आठ से शाम चार बजे तक प्रशिक्षण लेना था।
लेकिन वहां से जब रिपोर्ट आई तो उसमें युवती 25 दिन तक मौजूद नहीं थी। इस बाबत उससे पूछा भी गया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। कॉलेज के प्रिंसिपल ने उसकेसाथियों से भी पूछताछ की, पर किसी को पता नहीं कि वह एक महीने तक कहां पर रही। उन्होंने बताया कि युवती पढ़ाई में काफी कमजोर थी। हर साल वह किसी न किसी विषय में फेल हो जाती थी।
डॉ. बोरा ने बताया कि जनवरी से अब तक  युवती सिर्फ दो दिन कॉलेज आई थी। 16 जनवरी को क्लास करने के बाद 19 जनवरी को आई। इस दिन उसकी तबियत ज्यादा खराब थी। डॉक्टरों ने जब जांच की तो उसे हेपेटाइटिस बी निकला। तत्काल डॉक्टरों ने उसे भर्ती कराया। इसके बाद उसके परिवारीजन घर लेकर चले गए।

 

हॉस्टल में डॉ. अय्यूब आते थे मिलने

पोस्टमार्टम हाउस पहुंची युवती की सहपाठियों ने बताया कि डॉ. अय्यूब अक्सर उसके हॉस्टल में आते थे। हमने कई बार उसके कमरे में उन्हें देखा। दोस्तों ने डॉ. अय्यूब के बारे में युवती को आगाह भी किया था। कहा था कि डॉक्टर ठीक आदमी नहीं है। इससे बच कर रहना। लेकिन वह उसके दबाव में रहती थी। दोस्तों ने बताया कि एक बार उसने दूरी बनाने का प्रयास किया तो आर्थिक स्थिति खराब हो गई।
युवती का पोस्टमार्टम देर शाम तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया। डॉक्टरों के अनुसार युवती की किडनी, लीवर और लंग्स पूरी तरह काम करना बंद कर चुके थे। उसे कम से कम एक साल से यह बीमारी थी। डॉक्टरों ने बताया कि युवती को हेपेटाइटिस बी था। इसी दौरान उसे मासिक भी आ गया। इस कारण शरीर में खून की कमी हो गई। पोस्टमार्टम के बाद युवती का बिसरा, डीएनए और स्वाब सुरक्षित रख लिया गया है।
 

लोगों के सहयोग से शव ले गई मां

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवती के परिवारीजनों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। उनकेपास इतने रुपये नहीं थे कि शव को घर ले जा सकें। बिलखते परिवारीजनों को देख शव वाहन स्टैंड के ठेकेदार सूबेदार ने पूछताछ की। उसने एक गाड़ी का इंतजाम किया।
कुछ अन्य लोगों ने भी मदद की। इसके बाद वे शव घर ले जा सके। युवती के भाई ने इंस्पेक्टर चौक और मड़ियांव से सुरक्षा की गुहार भी लगाई। कहा, मेरे परिवार पर रास्ते में हमला हो सकता है। कम से कम दो पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए दिए जाएं। इंस्पेक्टर ने चुनाव का  हवाला देते हुए फोर्स की कमी की बात कही। यह भी कहा कि रास्ते में कुछ नहीं होगा, मोबाइल पर लगातार संपर्क में रहना।

प्राइवेट डॉ. अवधेश गर्ग का दवाखाना सील

Image result for FARJI DOCTOR

TOC NEWS

सतना | कलेक्टर नरेश पाल के निर्देश पर प्राइवेट डॉ. अवधेश गर्ग के इलाज से मझगंवा तहसील के ग्राम कानपुर निवासी दो सगी बहनों की मृत्यु संबंधी जांच अनुविभागीय अधिकारी मझगवा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की गई।
 
 
      जांच प्रतिवेदन के अनुसार डॉ अवधेश गर्ग को दोषी पाये जाने पर म.प्र. राज्य आयुर्विज्ञान परिषद एक्ट 1956 एवं 1958 के सेक्शन 24 के अंतर्गत पुलिस थाना मझगंवा में प्रकरण पंजीवद्व किया जाकर संबंधित डॉक्टर द्वारा संचालित उक्त दवाखाना सील किया गया तथा उसे भविष्य में दवाखाना नहीं खोलने की हिदायत दी गई है।
 
 
 
 

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news