TOC NEWS
बहराइच। जिले में आरटीआई कार्यकर्ता समेत उसके परिवारवालों पर बम से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि आरटीआई कार्यकर्ता ने समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली छात्रवृति के घोटाले का पर्दाफाश किया था।
कोतवाली देहात स्थित श्यामपुर नदौना गांव का रहनेवाला आरटीआई कार्यकर्ता ओम प्रकाश वर्मा और उनके परिवार के 9 लोगों पर बम से हमला किया गया। सभी एक शादी समारोह में गए थे और जब वहां से वापस लौट रहे थे तो उनपर बम से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया गया। इस हमले में 5 महिला समेत 9 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।
ओम प्रकाश वर्मा की हालत काफी नाजुक है और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। ओम प्रकाश के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के राजकुमार यादव नाम के व्यक्ति जो स्कूल का संचालन करते हैं। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश ने आरटीआई के जरिए उसके फर्जीवाड़े का खुलासा किया था तब से वह जान का दुश्मन बना है।
इससे पहले भी ओम प्रकाश के ऊपर कुछ दंबंगो से हमला करवाया गया था। वहीं पुलिस ने इस बारे में भरोसा दिलाते हुए जांच का आदेश दिया है।
No comments:
Post a Comment