दिनांक 17.02.2017 को कलेक्टर डिण्डौरी श्री अमित तोमर की अध्यक्षता में महिला बाल विकास, एवं महिला सशक्तिकरण, की विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर डिण्डौरी श्री तोमर द्वारा निर्देश दिये गये कि ’’नमन-100’’ नवाचार अजीविका परियोजना, तेजस्वनी परियोजना, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समूहिक रूप से सामजस्य स्थापित कर नवाचार प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत लालिमा योजना अंतर्गत शत्-प्रतिशत एनीमिया की कमी को दूर करना, शत्-प्रतिशत टीकाकरण, शत्-प्रतिशत मॉ अभियान, एवं शत्-प्रतिशत कुपोषण से मुक्ति हेतु समूहिक प्रयास किया जायेगा। इस नवाचार में आई,टी, प्रशिक्षण कार्यक्रम, आदि को सम्मिलित किया जायेगा।
जिसमें पर्यवेक्षकों की मुख्य भूमिका रहेगी। आजीविका परियोजना द्वारा संचालित पोषण वाटिका द्वारा संचालित कार्यक्रम ’’ सात घर सात थाली’’ के माध्यम से अतिकम वजन के बच्चों के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण के स्तर को बढ़ाने हेतु सतत् प्रयास किये जायेंगें। महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान योजनाओं की प्रगति में पाई गई कमियों के कारण परियोजना समनापुर, परियोजना बजाग के पर्यवेक्षकों के विरूद्ध नाराजगी व्यक्त की गई एवं संबंधितों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देश दिये गये।
आयोजित बैठक में श्री मनोज लारोकर जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री अमित सिंह जिला प्रबंधक अजीविका मिशन, जिला प्रबंधक तेजस्वनी, जिले के समस्त परियोजना अधिकारी, विकास खण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी, ईसीसीई, समन्वयक, एवं पर्यवेक्षक उपस्थित हुए।
इसे भी पढ़ें :- मोदी ने विरोधियों को चमकाया, संभाल के रखो अपनी जुबान, तुम्हारी जन्मकुंडली मेरे पास है
No comments:
Post a Comment