TOC NEWS
यूपी में विधान सभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान 11 फरवरी को शुरू हो रहे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के पास चुनाव प्रचार के लिए बहुत ही कम वक्त रह गया है। इसलिए सभी पार्टी के दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए मैदान में कमर कसकर उतर चुके हैं।
आज यूपी में चुनावी माहौल गर्म रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अलीगढ़ में चुनावी सभा करेंगे तो कानपुर में अखिलेश और राहुल संयुक्त रोड शो करेंगे। दरअसल, अलीगढ़ में भी पहले चरण के लिए 11 फरवरी को मतदान होने हैं। कानपुर में तीसरे चरण के चुनाव के लिए 19 फरवरी को मतदान होना है।
ताबड़तोड़ रैलियां
आज राहुल और अखिलेश कानपुर में रोड शो के साथ-साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव आज उन्नाव जिले के पुरवा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव आज सुबह 11 बजे पुरवा में सपा उम्मीदवार उदयराज यादव के समर्थन में जनसभा करेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मेरठ में कारोबारी की हत्या के बाद वहां अपनी पदयात्रा रद्द कर दी थी, लेकिन आज वे तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली सभा शामली, दूसरी सभा अमरोहा और तीसरी सभा नोएडा में होगी।
No comments:
Post a Comment