TOC NEWS
मुंबई। फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रंगून' काफी चर्चा में है। वर्ल्ड वार-2 के परिवेश में यह फिल्म गुथी गई है। रिलीज से पहले फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कंगना रनौत सभी जगह सुर्खियां बटोर रहीं हैं और बटोरेंगी भी क्यों नहीं, उनका किरदार ही इतना मजबूत है कि इसे कंगना के अलावा और कोई निभा नहीं सकता था।
कंगना ने इस फिल्म में कई हॉट सीन दिए है और इंटेंस रोमांस के पलों में कंगना के एक्प्रेशन शानदार है। रंगून में कंगना जाबांज जूलिया नाम की ऐसी किरदार को भूमिका निभा रहीं है जो इंटरटेनर है, डांसर, सिंगर और बिंदास है। उसकी हर जगह डिमांड हैं। वो एक साथ दो पुरुषों से प्रेम करती है। दोनों को बड़ी शिद्दत से चाहतीं हैं और इसमें जूलिया को कोई हर्ज नहीं है। फिल्म के ये दो पुरुष सैफ अली खान और शाहिद कपूर हैं। दोनों के साथ अलग-अलग उनकी केमेस्ट्री लाजवाब है।
सूत्रों ने जानकारी में बताया कंगना को अब तक ऐसे रुप में पहले कभी नहीं देखा गया है और ना ही इस हद तक बोल्ड अवतार में जितना उन्होंने रंगून में है।
कंगना ने पहले ही 1940 की दशक की इस महिला के प्रोग्रेसिव विचार और निडर होने पर आश्चर्य जता चुकीं हैं। साथ ही उन्होंने इस बात की तारीफ की थी कि एक साथ एक ही समय में दो पुरुषों के साथ प्यार में होने में 40 के दशक की जूलिया को कोई गुरेज नहीं था।
रंगून इंटेंस लव के ईर्द-गिर्द घूमती एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर समेत गाने ‘मेरे पिया गये इंग्लैंड’, ‘ब्लडी हैल’, ‘ये इश्क’ और ‘टिप्पा’ ने दर्शकों का ध्यान खींचा है।
रंगून में सैफ अली खान, कंगना रनौत और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में है। 24 फरवरी को फिल्म रिलीज होगी।

No comments:
Post a Comment