Toc News
मधुरेश, मोतिहारी : पड़ोसी देश नेपाल में गिरफ्तार आइएसआइ एजेंट शमशुल होदा ने कानपुर रेल हादसे में एक और बड़ा खुलासा किया है. उसने कानपुर रेल हादसे में गोरखपुर के सगीर अंसारी की मुख्य भूमिका बतायी है. कानपुर रेल हादसे के लिए सगीर को पाकिस्तानी नागरिक शफी ने 11 लाख रुपये दिये थे. सगीर के पास सात-आठ किस्तों में पैसा भेजा गया था. उसकी जिम्मेदारी आइइडी की व्यवस्था कर रेलवे ट्रैक पर प्लांट करना था.
आइइडी विस्फोट कराने की जिम्मेवारी ब्रजकिशोर गिरि, सोएब व जिआउल की थी. उक्त तीनों को आइइडी विस्फोट के लिए दो-दो लाख रुपये दिये गये थे. उसने यह भी खुलासा किया है कि गोरखपुर के सगीर से शफी की सीधी जान-पहचान थी. सगीर सिर्फ शफी के पास फोन करता था. कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सगीर से दो-तीन बार शमसुल की बातचीत शफी ने ही करायी थी.
उसी बातचीत के दौरान शमशुल ने उसके पते पर ब्रजकिशोर गिरि को मिलने के लिए भेजा था. घोड़ासहन और कानपुर रेल हादसों में गिरफ्तार आदापुर बखरी के मोतीलाल पासवान ने भी अपने स्वीकारोक्ति बयान में गोरखपुर के सगीर अंसारी के नाम का खुलासा किया ह. मोतीलाल व शमशुल का बयान काफी मिलता-जुलता है. परत दर परत हो रहे इन खुलासों से पुलिस समेत जांच एजेंसियों को कानपुर रेल हादसा समेत घोड़ासहन रेलवे ट्रैक पर बम बरामदगी मामले को सुलझाने में काफी सहयोग मिलेगा.
No comments:
Post a Comment