TOC NEWS
पीएम मोदी हमेशा विपक्षी नेताओं की रडार पर रहते हैं| कभी अपने देश-विदेश की ट्रिप की वजह से तो कभी अपने कपड़ो की वजह से पीएम मोदी को विपक्ष के नेता किसी न किसी बहाने से अपना निशाना बनाया है| यहाँ तक कि अरविंद केजरीवाल ने तो पीएम मोदी पर हमला करते हुए यह तक कहा था कि मोदी जी एक दिन में पांच बार कपड़े बदलते हैं। केजरीवाल ने कहा था की जितना मोदी जी अपने कपड़ों पर खर्चा करते हैं उतना हमारी दिल्ली सरकार विज्ञापन में भी नही खर्चा कर पाती |
केजरीवाल ने तो यहाँ तक कहा था कि मोदी जी अपने हर एक जोड़ी कपडे पर करीबन 2 लाख रूपए खर्च देते हैं । दो साल में मोदी अपनी विभिन्न ड्रेसों पर करीब 70 करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं और मोदी एक ड्रेस को केवल एक बार ही पहनते हैं। केजरीवाल ने कहा मोदी जी 700 दिन से सत्ता में है, इसलिए 10 लाख रुपए रोज के हिसाब से उनके अपने कपड़ों के लिए ही ये खर्च 70 करोड़ रुपए बैठता है। 5 करोड़ रुपए उनके अन्य कपड़ों पर भी खर्च हुआ।
लेकिन समय-समय पर पीएम मोदी पर लगने वाले इन आरोपों का जवाब भारती सिंह ने जनता को दिया है| भारती सिंह जो CISF की उच्च अधिकारी हैं,भारती CISF में उच्च पद पर नौकरी में रही हैं |साथ ही साथ लखनऊ, दिल्ली, जोधपुर समेत जम्मू में भी Airport की सुरक्षा इंचार्ज रही हैं। भारती सिंह ने Prime Minister के तौर पे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का ज़माना भी देखा है और मनमोहन सिंह का भी और अब पीएम मोदी जी का देख रही हैं।
उस जमाने में जब अटल जी लखनऊ के सांसद थे, तो PM होते हुए जब लखनऊ आते तो एअरपोर्ट पर उतरते थे पूरा प्रोटोकॉल होता पूरा सरकारी अमला लाव लश्कर बड़े तामझाम इसके लिए कैटरिंग की व्यवस्था वहीं एअरपोर्ट का ही एक कैटरर करता था। उन दिनों वहाँ लखनऊ में अटल जी की एक दौरे पर कैटरर का बिल बन जाता था, एक से डेढ़ लाख रु तक का।Congress के जमाने में यदि सोनिया जी राहुल या PM आते तो बिल 10 लाख के ऊपर चला जाता था, लेकिन मोदी जबसे PM बने हैं, 4 या 5 बार कश्मीर दौरा करके आये हैं|
मोदी जी जम्मू , श्रीनगर, कटरा और लेह लद्दाख आते जाते रहते हैं साथ ही वो एक बार जम्मू भी उतरे थे लेकिन उनके कैटरर का बिल बना सिर्फ 3500 रुपए मात्र।और उस बिल को CISF और Air India ने भरा था क्योंकि कैंटीन से उनके स्टाफ के लिए चाय नाश्ता आया था। भारती बताती हैं कि मोदी जी जब भी ऐसी किसी दौरे पे जाते हैं तो चाय अपने पैसे से पीते हैं। उनके साथ उनके जो लोग होते हैं वो भी चाय नाश्ता अपने पैसे से करते हैं। इसके बदले नियमानुसार उन्हें काम के लिए की गई यात्रा का यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता मिलता रहा है|
भारती जी बताती हैं कि CISF में 22 साल नौकरी करने के दौरान उन्होंने PM के विदेश दौरों की तैयारियों को खुद देखा है। PM मनमोहन का जहाज जब लोड होता था विदेश दौरों के लिए तो उसपर क्या क्या लादा जाता था वो पूरा खोल कर लिखने लायक नहीं। Private News Channels के पत्रकारों की फ़ौज जाती थी PM मनमोहन के साथ और न जाने क्या क्या ऐश-अय्याशियाँ होतीं थीं|वहीँ अब पीएम मोदी के साथ सिर्फ दूरदर्शन के तीन या चार लोग ही जाते हैं। PM मोदी के दौरों में दारू की नदियां नहीं बहतीं। सभी कर्मचारी अपने travelling allowance में से ही खर्चा करते हैं| भारती कहती है, की उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था की जब वो रिटायर हो रही होंगी तो नरेंद्र मोदी जैसा भी कोई प्रधानमंत्री देख लेंगी|
इसे भी पढ़ें :- मोदी ने विरोधियों को चमकाया, संभाल के रखो अपनी जुबान, तुम्हारी जन्मकुंडली मेरे पास है
No comments:
Post a Comment