TOC NEWS
लखनऊ/रामपुर:अपने विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले पूर्व मंत्री आजम खान पर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा करने का आरोप लगा है। मामले के तुल पकड़ने पर आजम को सफाई तक देनी पड़ी है।
समाजवादी सरकार के दौरान मंत्री रहे आजम खान पर घोटाले का आरोप लगाते हुए शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे सादिक ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को बेचा गया और उन पौसों को आजम ने अपने स्कूल और यूनिवर्सिटी में लगा दिया है।
आपको बता दें कि यूपी में समाजवादी सरकार के दौरान आजम खान वक्फ मंत्री थे, और सीएम अखिलेश के बेहद करीबी भी रहे हैं। ऐसे में आजम पर लगे आरोपों में अगर तनिक भी सच्चाई है, तो इस मामले में उस समय के सीएम अखिलेश यादव की क्या भूमिका रही है, ये एक बड़ा सवाल है ?
आजम पर आरोप है कि मंत्री रहने के दौरान अपनी ताकत की मदद से वक्फ बोर्ड की जमीन पर रह रहे लोगों को हटा दिया। इसके अलावा आजम पर आरोप है कि अपनी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में भराव के लिए उन्होंने कब्रिस्तान से मिट्टी भी खुदवाया है।
एक नजर में आजम पर आरोप- सुनिए आजम की सफाई !
इस पूरे मामले में आजम पर आरोप है, कि अखिलेश सरकार में मंत्री रहने के दौरान आजम खान ने पुलिस और प्रशासन की मदद से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों बुलडोजर चलवाया, और यहां रह रहे लोगों की कॉलोनी खाली करा दी, और इस जमीन को जमीन रामपुर पब्लिक स्कूल को दे दी।
No comments:
Post a Comment