डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का प्रथम चरण शुरू
शिवपुरी : संवाददाता – शील कुमार यादव
Mob. No. : 9754219042
TOC NEWS // शिवपुरी | 15-अप्रैल-2017
संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर जिले में भी ग्राम पंचायत स्तर पर सामाजिक सोहार्द एवं समरसता समारोह आयोजित कर ग्रामोदय से भारत उदय अभियान का प्रथम चरण शुरू हुआ।
कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडे, अनुविभागीय दंडाधिकारी कोलारस श्री आर.के पांडे, जनपद पंचायत बदरवास के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री जैन, तहसीलदार कथूरिया, सरपंच श्री रामदयाल एवं अन्य अधिकारियों के साथ जनपद पंचायत बदरवास के ग्राम गरगट्टूसानी और अगरा पहुंच कर आयोजित ग्रामसभा में ग्रामीणों से चर्चा कर चार चरणों में चलने वाले ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की जानकारी दी और ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुये कहा कि राज्य सरकार ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर चार चरणों में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान संचालित किया गया है। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर ग्राम सभाओं का आयोजन कर समरसता के कार्यक्रमों का आयोजन करना है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उनके एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा तय किया गया कि दूरदराज के क्षेत्रों में विशेषकर सहरिया जनजाति बहुल ग्रामों में पहुंच कर समरसता के कार्यक्रमों में भाग लें।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अभियान के दौरान प्रथम दिन ग्राम संसद के माध्यम से ग्रामीणों की उपस्थिति में गांव के विकास की योजना बनाई जायेगी और कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर कार्य शुरू किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे तालाब या जलश्रोत जो किसी कारण से सूख गये हैं एवं अनुपयोगी हो गये है उनका गहरीकरण एवं मरम्मत कर उन्हें उपयोगी बनाया जायेगा जिससे आने वाली वर्षा ऋतु में इन तालाबों में अधिक से अधिक पानी का संग्रह हो सके। ग्राम संसद में नये तालाबों के निर्माण हेतु भी भूमि स्थल का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी दिन विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किये जाने वाले पात्र एवं जरूरतमंद हितग्राहियों की सूची भी प्रदर्शित की जायेगी।
इसे भी पढ़ें :- सुदर्शन न्यूज़ के सीएमडी सुरेश चव्हाण गिरफ्तार, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे दिन महिला ग्राम संसद का आयोजन किया जायेगा जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं में हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के लिये आयरन एवं फोलिक एसिड की गोलियां प्रदान की जायेंगी। इसके साथ साथ महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। ऐसे कुपोषित बच्चे जिनका बजन कम हैं उन्हें एन.आर.सी. में भर्ती कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि तीसरे दिन की ग्राम संसद किसान कल्याण पर केन्द्रित होगी। इस संसद में किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन, पांच वर्ष में किसानों की आय दुगनी कैसे हो? फसल चक्र,फसल बीमा योजना, डिप्स सिचाई योजना आदि योजनाओं की जानकारी कृषकों को प्रदान की जायेगी। आवास निर्माण लगने वाली सामग्री की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर करें-
श्री श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देते हुये कहा कि आवास योजना के तहत राशि सीधी हितग्राहियों के खाते में जा रही है। प्रथम किस्त के रूप में 40 हजार रूपये की राशि जमा हो चुकी हैं उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आवास निर्माण में लगने वाली सामग्री बाहर से खरीदने की अपेक्षा स्थानीय स्तर पर ही खरीदने की व्यवस्था करें । इसके लिये शिक्षित बेरोजगारों को बैंकों के माध्यम से ऋण की राशि भी उपलब्ध कराई जायेगी। स्थानीय स्तर पर सामग्री खरीदने पर जहां हितग्राहियों को कम दर में सामग्री प्राप्त होगी वहीं जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा। उचित मूल्य की दुकान एवं मध्यान्ह भोजन वितरण की शिकायत की जांच के दिये निर्देश-
श्री श्रीवास्तव को ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो रहा है। इसी प्रकार समूह द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों को मध्यान्ह भोजन भी ठीक ढ़ग से नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी कोलारस एवं परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास को निर्देश दिये कि सीधे परीक्षण कर कार्यवाही करें। श्री श्रीवास्तव ने ग्रामीणों की शिकायत पर लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि ग्राम में जो हेंडपम्प खराब हैं उन्हें वे ठेकेदार के माध्यम से मरम्मत करा कर उपयोगी बनायें।
जमीन पर अवैध कब्जाधारियों की जानकारी दें- पुलिस अधीक्षक
श्री सुनील कुमार पांडे ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुये कहा कि ऐसे ग्रामीण जिसकी जमीन पर दबंगों अथवा प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर खेती कर रहा ऐसे लोगों की उनकी जानकारी दें जिससे कब्जे करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को शराब छोड़ने की सलाह देते हुये कहा कि शराब के दुषपरिणामों से जहां शरीर कमजोर होता है वही परिवार में भी अमन, चैन, शांति नहीं रह पाती हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों को पढ़ने लिखने भेंजें तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों के साथ किया सहभोज -
डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडे, अनुविभागीय अधिकारी श्री आर.के.पांडे सहित सभी अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठ कर ग्राम गरगट्टूसानी में सहभोज कर समरसता की मिशाल पेश की। कार्यक्रम के शुरू में दीप प्रज्ज्वलित कर डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पहार अर्पित किये।
कलेक्टर ने नेत्रहीन अक्षय के उपचार कराने के दिये निर्देश
कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्त एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडे में ग्राम सभा के उपरांत गरगट्टूसानी में ग्रामीणों से चर्चा करते हुये हजरत पुत्र काशीराम ने बताया कि उसका दो वर्षीय पुत्र अक्षय जन्म से ही नेत्रहीन है। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने उसकी बात को गम्भीरता से सुनते हुये और संवेदनशीलता का परिचय देते हुये कहा कि 16 अप्रेल को चिकित्सकों को ग्राम में भेजा जायेगा जो बच्चे का नेत्र परीक्षण कर समुचित उपचार की कार्यवाही करेंगे।
No comments:
Post a Comment