TOC NEWS // 15-अप्रैल-2017
आगर मालवा : ब्यूरो चीफ – सुमित सिंह तोमर
Mob. No. : 9406678687, 9425077270
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान का हुआ शुभारम्भ
आगर-मालवा | ग्रामोदय से भारत उदय अभियान का शुभारम्भ आज 14 अप्रैल भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की १२६ वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक श्री गोपाल परमार के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय समारोह आयोजित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में बाबा भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री डी.व्ही.सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.मीणा, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती रंजना मुजाल्दे, श्रीमती वर्षा भूरिया, एसडीएम श्री मिलिन्द ढोके सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री परमार ने कहा कि समाज सुधार, संविधान निर्माण तथा गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों का उत्थान में बाबा साहब का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कमजोर वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा और आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने लोगों को शिक्षित होने, कुरीतियों को त्यागने, उपेक्षित व्यक्तियों को अपनाने एक जुटता के साथ आगे बढ़ाने का काम किया है। राज्य शासन उनसे प्रेरणा लेकर गरीब व कमजोर वर्ग के लिए अनेक योजनाऐं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर के विचारों के अनुसरण से समाज का सर्वांगीण विकास सम्भव हैं, जिससे समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति को लाभ मिल सकें। ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दौरान सामाजिक समरसता भाव आमजन में जागृत करें। समाज के उपेक्षित वर्ग को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं।
इसे भी पढ़ें :- सुदर्शन न्यूज़ के सीएमडी सुरेश चव्हाण गिरफ्तार, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में
विधायक श्री गोपाल परमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कृषि महोत्सव के दौरान कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए एवं कृषको की आय दुगुनी करने के लिए तकनीकी संदेशो से सुसज्जित कृषि रथ भी गॉव-गॉव घुमकर किसानो को तकनीकी सलाह देगा। रथ में तकनीकी दल में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य विभाग, के अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक रहेगें। एक-एक प्रगतिशील किसान भी भ्रमण दल के साथ रहकर किसानो को तकनीकी सलाह देगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका बाल्यकाल बहुत संघर्ष पूर्ण रहा। उन्होंने सामाजिक, आर्थिक कठिनाईयों का सामना किया। उन्होंने देश को सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने दलितों, पिछड़ो को सामाजिक न्याय दिलाने और समतामूलक समाज निर्माण के लिये जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि मध्यकालीन भारत में समाज में जाति के आधार पर लोगों पर सामाजिक निर्योग्यता थोपी गई थी। डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने सामाजिक असमानताओं का दूर करने के लिये भारतीय संविधान में अनेक प्रावधान किये, जिसके फलस्वरूप शासन द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दौरान होने वाली गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने केशलैस का महत्व बताते हुए कहा कि सभी बैंक खाता धारक अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवाएं, ताकि भीम एप की सुविधाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने भीम एप के बारे में बताते हुए कहा कि आधार कार्ड नम्बर बैंक खाते से लिंक किया जाएगा एवं खाता धारक के फिंगर प्रिन्ट से ट्रान्जेक्शन आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दौरान केशलैस ट्रान्जेक्शन का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक किया जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने बाबा साहब अम्बेडकर के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर का राष्ट्र निर्माण में योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उनके द्वारा वसुदेव कुटुम्बकम की अवधारणा को अवतरित किया है। बाबा भीमराव अम्बेडकर ने समाज के हर वर्ग को समान अधिकार दिलाने का निरन्तर प्रयास किया।
जिला पंचायत सीईओ श्री शुक्ल ने गामोदय से भारत उदय अभियान के प्रत्येक चरण की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अभियान में महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य, ग्रामीणजन के रोजगार, पेंशन योजनाओं का लाभ, निःशक्त कल्याण, उन्नत कृषि तकनीक आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
वक्ता श्री गिरधारीलाल मालवीय ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने समाज की कुरीतियों के खिलाफ अवाज उठाई और दलित समाज के अधिकारों के लिये संघर्ष किया। उन्होंने राष्ट्र को संगठित करने और लोकतंत्र की सफलता के लिये स्वतंत्रता, समता और बन्धुता को सर्वोपरि माना। उनके विचारों का अनुसरण कर सामाजिक समरसता का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर एलडीएम श्री परमार ने केशलैस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नगद लेन देन के स्थान पर डिजिटल व्यवहार करे। नागपुर महाराष्ट्र में 100वें डिजिधन मेले का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण अतिथिगणों ने देखा। कार्यक्रम का संचालन एम.पी.एग्रो प्रबंधक श्री ओ.पी. विजयवर्गीय ने किया तथा आभार एसडीएम श्री मिलिन्द ढोके ने माना।
No comments:
Post a Comment