TOC NEWS
भोपाल। भिंड जिले की अटेर विधानसभा मे होने वाले उपचुनाव के लिए परीक्षण के दौरान ईवीएम में कथित गड़बड़ी सामने आने का मामला गहरा गया है। इस मामले में भिंड कलेक्टर और एसपी सहित एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कल परीक्षण के दौरान ईवीएम में से कमल की पर्ची निकलने के बाद विवाद पैदा हो गया है।
भोपाल। भिंड जिले की अटेर विधानसभा मे होने वाले उपचुनाव के लिए परीक्षण के दौरान ईवीएम में कथित गड़बड़ी सामने आने का मामला गहरा गया है। इस मामले में भिंड कलेक्टर और एसपी सहित एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कल परीक्षण के दौरान ईवीएम में से कमल की पर्ची निकलने के बाद विवाद पैदा हो गया है।
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर और एसपी के अलावा राजस्व, पुलिस, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के 19 अधिकारी भी हटाए जाएंगे। खबर लिखे जाने तक राज्य सरकार ने आदेश जारी नहीं किए थे।
बताया जाता है कि चुनाव आयोग ने भिंड कलेक्टर और एसपी सहित 14 अधिकारियों को हटाने के लिए सीएस को निर्देश दिए हैं। इस बारे में दोनों पदों के लिए पैनल मांगा गया है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग विशेष पर्यवेक्षक भेज सकता है। चुनाव आयोग की टीम ईवीएम की जांच भी करेगी।
No comments:
Post a Comment