आगर मालवा // TOC न्यूज़
सुसनेर से गिरिराज बंजारिया की रिपोर्ट। मो.9617717441
सुसनेर -"भगवान भरोसे" यह कहावत नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे चरितार्थ हो रही है। पिछले कई महीनो से अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे है।
लापरवाही का नजारा 1 अप्रैल को मरीजों के सामने पेश आया। शाम के समय ओपीडी मे पर्चा बनवाने वाले कक्ष मे कोई भी कर्मचारी 5:30 तक नही आया। जिससे की लाईन मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पडा। जब नगर के पत्रकार मुस्तफा अली ने बीएमो को इसकी सूचना दी तो उन्होंने कहा की, मै मरीजों को देखुं या फालतु काम करूं। काफी देर बाद संबंधित कर्मचारी आये और मरीजों के पर्चे बनाऐ।
अस्पताल मे चल रहा है *घटिया निर्माण कार्य*
केंद्र में रिपेयरिंग व नवीन निर्माण कार्य भी चल रहा है। यह कार्य भी गुणवत्ताहिन किया जा रहा है। अभी हाल ही में भर्ती वार्ड मे मरीज के पलंग पर लगाई गई टाइल्स गिर गई थी जो घटिया निर्माण कार्य की पोल खोल चुकी थो। पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामले को दबा दिया गया।
No comments:
Post a Comment