TOC NEWS
नरसिंहपुर- पी जी कॉलेज के छात्रों ने एकत्रित होकर साकेत पर लगाये गए आरोप को गलत ठहराया एवं कॉलेज कैम्पस में उसके साथ कुछ छात्रों एवं बाहरी व्यक्तियों द्वारा की गई मारपीट का विरोध करते हुए कॉलेज बंद कराया एवं मारपीट करने बालों पर कार्यवाही की माँग की।
जव धायल आरोपी को मुलायजा के लिए जिला अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर द्वारा धायल आरोपी की नाजुक हालत को देखते हुए भर्ती करने को कहा था जिसे मारपीट करने वालो ने पुंन पुलिस की मोजूदगी मे हगामा कर भर्ती और मुलायजा के कागज फाड दिये लेकिन इसके पूर्ब इन कागजो के फोटो धायल के साथियो ने अपने मोबाइल मे ले लिए थे क्या है पूरा मामला 28 मार्च को पी जी कॉलेज की एक छात्रा ने कॉलेज के ही पूर्व छात्र नेता एवं वर्तमान में कॉलेज के कर्मचारी साकेत सेन पर छेड़ छाड़ का आरोप लगाया था।जिसके बाद कुछ युवकों द्वारा साकेत को बुरी तरह पीटा गया ।एवं पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
प्राचार्य को भी सौंपा था ज्ञापन छात्र एवं छात्राओं द्वारा अपने चहेते साकेत के समर्थन में कॉलेज प्राचार्य को भी 30 मार्च को ज्ञापन सौंपा गया था।एवं कॉलेज में गुंडागर्दी एवं मारपीट करने बालों पर कार्यवाही की माँग की थी। कॉलेज के गेट पर लगाया ताला आक्रोशित छात्र एवं छात्राओं ने पहले तो कॉलेज की कछाओं को बंद कराया इसके बाद जोर शोर से विरोध प्रदर्शन करते हुए।
कॉलेज के गेट पर ताला लगा कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।इस विरोध प्रदर्शन में छात्राएं भी संख्या में छात्रों के मुकाबले की ही रहीं।कलेक्टर कार्यालय में दिया धरना पी जी कॉलेज में विरोध प्रदर्शन के बाद सभी छात्र एवं छात्राओं द्वारा कलेक्टर कार्यालय जाकर पुरजोर विरोध किया ।एवं कुछ देर कलेक्टर कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान अनेकों छात्रों ने मीडिया के सामने अपनी बातें रखीं।एवं कॉलेज में घुसकर बेरहमी से मारपीट करने बालों पर कार्यवाही की बात कही
No comments:
Post a Comment