TOC NEWS
नई दिल्ली। AIMM के मुखिया और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से विवादित बोल से गर्मी में महौल को और गर्म कर दिया है। ओवैसी ने गाय के मुद्दे पर बीजेपी को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है। बीजेपी के ‘गाय प्रेम’ पर सवाल उठाते हुए उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी इलाके के हिसाब से इस मुद्दे पर अपना स्टैंड बदल लेती है।
ओवैसी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपी में बीजेपी के लिए गाय ममी है और पूर्वात्तर में यमी है। साथ ही ओवैसी ने कहा कि यूपी में बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई से लाखों लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। ओवैसी ने हाल ही में यूपी में बूचड़खानों पर की जा रही कार्रवाई का मामला संसद में भी उठाया था।
शनिवार को ओवैसी ने कहा, ‘बीजेपी का पाखंड यह है कि उत्तर प्रदेश में उसके लिए गाय ममी है, लेकिन नॉर्थ ईस्ट में वह यमी है।’ बता दें कि पूर्वोत्तर के राज्यों में गोहत्या पर प्रतिबंध नहीं है। असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में सत्ता में होने के बावजूद बीजेपी ने वहां गोहत्या पर कोई बैन नहीं लगाया है। बूचड़खानों पर भी वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब राजनीतिक विरोधी इसी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
अगले साल मिजोरम सहित तीन पूर्वोत्तर के राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है और बीजेपी ने अभी से साफ कर दिया है कि अगर वह सत्ता में आती है तो गोहत्या पर पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। जब बीजेपी के मिजोरम प्रदेश अध्यक्ष से जेवी हुमा से पूछा कि नॉर्थ ईस्ट के लोगों में बीफ-शराब बैन को लेकर डर है तो उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य में ऐसा कोई बैन नहीं लगेगा।
स्वास्थ्य कारणों से कुछ बूचड़खानों पर बैन लगााया गया है। बिना इजाजत के कुछ लोग गलियों में बूचड़खाने चला रहे थे। इसलिए हाइजीन के लिए उन्हें रोका गया। लेकिन अगर बीजेपी सत्ता में आती है, तो मुझे विश्वास है कि ऐसा बैन नहीं लगाया जाएगा।’
No comments:
Post a Comment